वैन में सवार थे 15 लोगदिघवारा से दानापुर की ओर आ रहा था वैन दानापुऱ दिघवारा से पिकअप वैन मंगलवार की सुबह नौ बजे पीपा पुल के रास्ते इस पार आ रहा था़ इसी दौरान बीच गंगा में पीपा पुल नट-बोल्ट व प्लेट कमजोर रहने के कारण टूट कर दो भागों बंट गया, जिससे वैन गंगा में डूबते-डूबते बचा. वैन का आधा हिस्सा पुल के नीचे लटका गया़ वैन पर सवार करीब पंद्रह लोगों पीछे की ओर कूद कर जान बचायी. इसके बाद चालक सहित सभी लोग नाव के सहारे गंगा पार हुए़ चालक अमित कुमार ने बताया कि दिघवारा से वैन पर पंद्रह लोग इस पार आ रहे थे.सभी को जगदेव पथ जाना था. अचानक बीच गंगा में पुल का नट- बोल्ट व प्लेट टूट गया . इससे पुल दो भागों में बंट गया और वैन गंगा में गिरते- गिरते बचा. वैन का आधा हिस्सा पुल पर, तो आधा हिस्सा हवा में था. उसे लग रहा था कि वैन सहित किसी समय वह गंगा में समा सकता है, पर हल्ला करने पर स्थानीय लोग नाव के सहारे पहुंचे और उसे वैन से बाहर निकाला. कोट:पीपा पुल खोलने का समय हो गया था. ठेकेदार ने पुल का लंगर खोलना शुरू कर दिया था़ भारी वाहनों के आवागमन के कारण पुल का नट-बोल्ट व प्लेट कमजोर होने से टूटा था ़ ठेकेदार को पुल मरम्मत कर चालू करने का निर्देश दिया गया है़ अरविंद कुमार वर्मा , एसडीओ 15 जून से पुल खोलने का समय हो गया था ़, पर गंगा में पानी नहीं बढ़ने के कारण पुल का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है . देर शाम तक पुल चालू कर दिया जायेगा़ नवाब आलम, कार्यपालक अभियंता
BREAKING NEWS
दानापुर/ नट-बोल्ट कमजोर होने से पीपा पुल टूटा, वैन डूबने से बचा / पेज 7 / टॉप बॉक्स
वैन में सवार थे 15 लोगदिघवारा से दानापुर की ओर आ रहा था वैन दानापुऱ दिघवारा से पिकअप वैन मंगलवार की सुबह नौ बजे पीपा पुल के रास्ते इस पार आ रहा था़ इसी दौरान बीच गंगा में पीपा पुल नट-बोल्ट व प्लेट कमजोर रहने के कारण टूट कर दो भागों बंट गया, जिससे वैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement