23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव बाद एनडीए की बैठक में योग्य उम्मीदवार का होगा चयन : मोदी

सीएम पर बोले सुशील मोदीसंवाददाता, पटना/पूर्णिया पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद का फैसला होगा. उन्होंने कहा कि अभी कोई एनडीए की बैठक नहीं होने जा रही है. अभी हम सब विधान परिषद के चुनाव में लगे हैं. सहयोगी दल रालोसपा के अध्यक्ष और केंद्रीय […]

सीएम पर बोले सुशील मोदीसंवाददाता, पटना/पूर्णिया पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद का फैसला होगा. उन्होंने कहा कि अभी कोई एनडीए की बैठक नहीं होने जा रही है. अभी हम सब विधान परिषद के चुनाव में लगे हैं. सहयोगी दल रालोसपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के सीएम पद के दावेदारी पर सुशील मोदी ने कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. जब एनडीए के लोग बैठेंगे तो उसमें योग्य उम्मीदवार पर विचार होगा. एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उनके गंठबंधन में लोजपा, रालोसपा और हम शामिल हैं. चार के अलावा गंठबंधन में किसी और को शामिल करने का कोई सवाल नहीं है. बिहार अकेला ऐसा राज्य है, जहां योग दिवस नहीं मनाया गया. नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद ने योग एवं योग करने वालों का मजाक उड़ा कर भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का अपमान किया है. योग का संबंध किसी धर्म या समुदाय से नहीं है. योग को सांप्रदायिक व सेक्यूलर में बांटने की असफल कोशिश की गयी. पूर्व सांसद उदय सिंह के आवास पर उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में जिले में आये तूफान पीडि़तों को क्षति पूर्ति के भुगतान में व्यापक गड़बड़ी और कमीशन खोरी हुई है. राज्य में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो पहले पांच सालों में पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए 23 हजार करोड़ रु पये दिये जायेंगे. पंचायतों में पंचायत सचिव, आईटी सहायक और लेखापाल की नियुक्ति होगी. इसके अलावा पंचायतों को कंप्यूटरीकृत किया जायेगा. राज्य में सबों को मौका मिला है अब भाजपा को मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें