संवाददाता,पटना : नगर निगम स्टाफ यूनियन लंबित मांगों को लेकर 23 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.सोमवार को प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई. बैठक करीब एक घंटा तक चली,लेकिन सहमति नहीं बनी. यूनियन के महासचिव नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि यूनियन ने प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में नगर आयुक्त से वार्ता की, लेकिन एक भी मांग पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला. आज से नहीं उठेगा कचरा स्टाफ यूनियन में तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के साथ चतुर्थवर्गीय व दैनिक वेतनभागी कर्मचारी भी शामिल हैं. हड़ताल से निगम का पूरा काम ठप हो जायेगा. सबसे अधिक परेशानी कचरा उठाव में होगा. कचरा उठाव कार्य में सबसे अधिक दैनिक मजदूर लगे हैं,जो मंगलवार से हड़ताल पर रहेंगे. इस स्थिति में किसी कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव संभव नहीं है. निगम प्रशासन ने कर्मचारियों की हड़ताल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. निगम प्रशासन को उम्मीद थी कि वार्ता सफल होगी और हड़ताल स्थगित हो जायेगी, लेकिन कर्मचारी नगर आयुक्त की बात मानने को तैयार नहीं हुए.
वार्ता विफल, आज से हड़ताल पर निगमकर्मी
संवाददाता,पटना : नगर निगम स्टाफ यूनियन लंबित मांगों को लेकर 23 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.सोमवार को प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई. बैठक करीब एक घंटा तक चली,लेकिन सहमति नहीं बनी. यूनियन के महासचिव नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि यूनियन ने प्रतिनिधिमंडल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement