दानापुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की करेंट लगने से मौत हो गयी. परमानंद चंद्रवंशी, उसकी पत्नी सुनीता देवी, पुत्र नीरज (18 वर्ष) व पुत्री कोमल कुमारी (20 वर्ष) घास लाने के लिए गुरुवार की सुबह बधार गये थे. इस दौरान खेत में विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरा था. घास काटने के दौरान सबसे पहले सुनीता तार की चपेट में आयी. पत्नी को बचाने की कोशिश में परमानंद भी तार के संपर्क में आ गया. यह देख बेटा नीरज व बेटी कोमल भी दोनों को छुड़ाने की कोशिश में बिजली के तार की चपेट में आ गये.
इससे चारों बुरी तरह झुलस गये. ग्रामीण चारों को इलाज के लिए पीएमसीएच ले आये, जहां इलाज के क्रम में चारों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से खेत में विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरा था. कई बार विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी, लेकिन जजर्र तार को बदला नहीं गया.
इस कारण चार लोगों की मौत हो गयी. बीडीओ डॉ शोभा अग्रवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत डेढ़-डेढ़ हजार, पारिवारिक लाभ योजना के तहत 80 हजार व विद्युत विभाग द्वारा एक लाख रुपये दिये गये. जिउतिया के नहाय-खाय को लेकर तैयारी की जा रही थी़ सूचना मिलते ही पुत्री प्रतिमा कुमारी, नेहा कुमारी, सरिता कुमारी व पुत्र रंजन चीख उठ़े बेटी प्रतिमा कह रही थी, अब हम सब के कौन देख-भाल करतई़, कौन पढ़तई.