23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति : विभा की वेबसाइट बार-बार हो रही हैंग, 30 जून है अंतिम तिथि

पटना : छात्रवृत्ति के लिए छात्र ना केवल सरकारी व्यवस्था बल्कि वेबसाइट से भी जूझ रहे हैं. एससी-एसटी की विभागीय वेबसाइट की तकनीकी खामियों के कारण सैकड़ों छात्र परेशान हैं. एससी-एसटी छात्रों के लिए प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ायी गयी है. सभी छात्रों को इस योजना का […]

पटना : छात्रवृत्ति के लिए छात्र ना केवल सरकारी व्यवस्था बल्कि वेबसाइट से भी जूझ रहे हैं. एससी-एसटी की विभागीय वेबसाइट की तकनीकी खामियों के कारण सैकड़ों छात्र परेशान हैं. एससी-एसटी छात्रों के लिए प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ायी गयी है. सभी छात्रों को इस योजना का लाभ पाने के लिए तय समय में आवेदन कर देना होता है, लेकिन वेबसाइट समय समय पर खराब हो जाने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है.
छात्रों को जब काफी परेशानी हुई तो उन्होंने कल्याण पदाधिकारी से मौखिक शिकायत की. कल्याण शाखा पटना में पहुंचे पटना सिटी के उमेश रविदास, विपिन राम सहित कई छात्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी वेबसाइट कई दिनों तक खराब थी. इस कारण परेशान थे. अब फिर से वेबसाइट पर आवेदन सबमिट नहीं हो पा रहा है. पटना जिले में 2013-14 में 10 हजार से ज्यादा एससी-एसटी छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया था. इस बार यह संख्या इससे बढ़ सकती है.
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति में भी देरी
साथ ही नौवीं और दसवीं क्लास के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष में प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलने में देर होने की उम्मीद है. क्योंकि अभी तक ना तो विद्यार्थियों की सूची ही तैयार हो सकी है और न ही उस मद में पूरा आवंटन ही प्राप्त हो सका है. इस कारण छात्रवृत्ति समय से मिलने पर संकट मंडरा रहा है. अब शिक्षा विभाग जब तक पूरी सूची तैयार कर कल्याण विभाग को नहीं भेजता है और वह सूची कल्याण पदाधिकारी के स्तर से पास नहीं होती तब तक सरकार इस मद में आवंटन ही नहीं करेगी. एससी वर्ग के नौवीं दसवीं क्लास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
सीधे खाते में जायेगी छात्रवृत्ति
पटना जिला की योजनाओं की समीक्षा में जब यह तथ्य सामने आया कि गरीब छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता इस कारण नहीं मिल पायेगी क्योंकि सूची नहीं मिली है. इसमें फौरी तौर पर स्कूलों की लापरवाही भी सामने आयी है. इसके बाद पिछले महीने कल्याण विभाग द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. उन्हें कहा गया है कि हाइ स्कूलों को जल्द सूची देनी चाहिए ताकि छात्रों को योजना का लाभ मिल सके. प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की योजना का लाभ इस बार सभी सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगा. यह आधार नंबर से संभव होगा. जब तक स्कूलों में कैंप नहीं लगेगा तब तक इस योजना का लाभ डीबीटीएल के जरिये मिलना संभव नहीं है.
सुधार के लिए विभाग को लिखेंगे पत्र
वेबसाइट के खराब होने की मौखिक सूचना मिली है. लिखित सूचना किसी ने नहीं दी है. फिर भी वे अपने स्तर से इस समस्या का समाधान करने के लिए विभाग को लिखेंगे. इससे छात्रों को कोई परेशानी नहीं हो.
यह सुनिश्चित किया जायेगा. ज्यादा परेशानी होगी तो डेट भी आगे बढ़ाया जा सकता है. प्री मैट्रिक में स्कूलों के स्तर से सूची नहीं प्राप्त होने के कारण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है. कल्याण विभाग सूची
मिलने के बाद शिक्षा विभाग को राशि का हस्तानांतरण करता है. कुछ राशि की और आवश्यकता थी, आवंटन की मांग की गयी है. पंद्रह दिनों में आवंटन मिलने के बाद राशि शिक्षा विभाग को सौंप दी जायेगी.
एसपी चौरसिया, जिला कल्याण पदाधिकारी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें