पटना . भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने शुक्रवार को सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जदयू सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध का ढोंग कर रही है. वह किसानों के लिए घडि़याली आंसू बहा रही है. माले सचिव ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जदयू ने भूमि बचाओ धरना देने का फैसला किया है, लेकिन भागलपुर, बेगूसराय, पटना और भोजपुर में किसानों की राय लिये बिना बिहार सरकार ने भूमि अधिग्रहण किया है. उचित मुआवजे की मांग को ले कर बिहटा के किसान को अपनी जांन तक गंवानी पड़ी. बियाडा की जमीन की बंदरबाट जगजाहिर है. उद्योग के नाम पर आवंटित ढेरों जमीन यू हीं बंजर पड़ी है. विकास के नाम पर कृषि योग्य अधिगृहित जमीन को औने-पौने दाम में पूंजीपतियों के हवाले कर दिया गया है. उस पर कहीं शराब की फैक्टरी लगायी जा रही है, तो कहीं जानलेवा एस्बेस्टस के कारखाने लगाये जा रहे हैं. हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को निर्देश दिया है कि तमाम परती जमीन तत्काल पूंजीपतियों से वापस ली जाये, किंतु सरकार ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि कृषि विकास के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता. ऐसे में यह सवाल उठता है
BREAKING NEWS
भूमि अधिग्रण अध्यादेश के विरोध का ढोंग कर रही जदयू सरकार : माले
पटना . भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने शुक्रवार को सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जदयू सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध का ढोंग कर रही है. वह किसानों के लिए घडि़याली आंसू बहा रही है. माले सचिव ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जदयू ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement