18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरावीह की नमाज के साथ रोजा शुरू

फुलवारीशरीफ: रमजानुल मुबारक का महीना जुमा (शुक्रवार) से शुरू हो गया. गुनाहों से तोबा करने और अल्लाह की रजा के लिए मुसलमानों ने सहरी खाकर रोजा शुरू कर दिया. रोजा रखने के लिए सहरी खाना जरूरी माना गया है. बगैर सहरी खाये रोजा रखना अल्लाह को नागवार गुजरता है. पहले रोजे के बाद शाम में […]

फुलवारीशरीफ: रमजानुल मुबारक का महीना जुमा (शुक्रवार) से शुरू हो गया. गुनाहों से तोबा करने और अल्लाह की रजा के लिए मुसलमानों ने सहरी खाकर रोजा शुरू कर दिया. रोजा रखने के लिए सहरी खाना जरूरी माना गया है.

बगैर सहरी खाये रोजा रखना अल्लाह को नागवार गुजरता है. पहले रोजे के बाद शाम में इफ्तार करेंगे और फिर अल्लाह की इबादत करेंगे. 18 जून को रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की जायेगी. गुरुवार की शाम से ही यहां चहल-पहल शुरू हो गयी. इससे पूर्व गुरु वार की रात्रि में मसजिदों में लोगों ने तरावीह की नमाज भी शुरू कर दी.

पटना के सब्जीबाग, फकीरबाड़ा, दरियापुर, पीरबहोर, दुजरा, मैनपुरा, हमीदपुर, कुर्जी, राजाबाजार, शेखपुरा, समनपुरा, दानापुर के लाल कोठी, बीबीगंज, अस्पताल रोड, खगौल के छोटी व बड़ी बदलपुरा, चिकटोली, जमालुद्दीन चक, फुलवारीशरीफ के हारुणनगर, मिल्लत कॉलोनी, खलीलपुरा, सबजपुरा, लाल मियां की दरगाह, शाही संगी मसजिद, मिल्कियाना, महत्वाना, सैयदाना, इसापुर, खानकाह मुजीबिया, गुलिस्तान महल्ला, चुनौती कुआं, चौराहा, नयाटोला, करबला, अलमीजान नगर, आरके नगर, नोहसा, भुसौला दानापुर, परसा बाजार के अब्दुल्लाह चक, चितकोहरा, दमड़िया आदि तमाम मुसलिम बहुल इलाकों में रमजान की रौनक फिजां में फैल गयी है. बाजारों में सेवईयां व बाकरखानी की दुकानों पर पहले रोजे की खरीदारी को भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें