यहां सालाना करीब 40 हजार मरीजों का होता है इलाज नये भवन का होगा निर्माण व उपकरणों की होगी खरीदतीन मंजिला होगा नया भवन, पहले पर जांच की सभी सुविधाएं, दूसरे पर ओटी व तीसरे तल पर होगा वार्ड पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को यहां एम्स का जायजा लेने के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राज्य के स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की. बाद में राजकीय अतिथिशाला में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) स्थित स्टेट कैंसर सेंटर को 120 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा उन्होंने दरभंगा और भागलपुर में तृतीय स्तर के कैंसर संस्थान के लिए 45-45 लाख रुपये देने का एलान किया. इस राशि से नये भवन और आवश्यक उपकरणों की खरीद की जायेगी, ताकि बिहार के कैंसर रोगियों को यहीं बेहतर इलाज की सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता में राज्य के 14 जिलों में चल रहे इंद्रधनुष कार्यक्रम को 24 जिलों में विस्तारित करने का प्रस्ताव मिला है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह से आइपीवी इंजेक्शन की शुरुआत की जायेगी. मालूम हो कि आइजीआइएमएस स्थित स्टेट कैंसर सेंटर की स्थापना 1998 में की गयी थी. अभी यहां पर सालाना करीब 40 हजार मरीजों का इलाज किया जाता है. केंद्र सरकार से मिलनेवाली इस राशि से इस संस्थान का स्वतंत्र व नया कैंसर कांप्लेक्स निर्मित होगा. संस्थान द्वारा इस तरह का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. नये कैंपस में प्राप्त राशि से उपकरणों की खरीद होगी. नये कैंसर भवन तीन मंजिला होगा. इसमें पहले तल पर जांच की सभी सुविधाएं मौजूद होंगी, जबकि दूसरे तल पर ऑपरेशन थियेटर होंगे. तीसरे तल पर वार्ड की स्थापना होगी.
BREAKING NEWS
स्टेट कैंसर सेंटर को मिलेंगे 120 करोड़
यहां सालाना करीब 40 हजार मरीजों का होता है इलाज नये भवन का होगा निर्माण व उपकरणों की होगी खरीदतीन मंजिला होगा नया भवन, पहले पर जांच की सभी सुविधाएं, दूसरे पर ओटी व तीसरे तल पर होगा वार्ड पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को यहां एम्स का जायजा लेने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement