पटना: पीरबहोर थाने की टिकिया टोली में 19 सितंबर को तीन साल की बच्ची खुशी की मौत जहर खाने से हुई थी. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. पुलिस को मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी है. इसमें मौत का कारण जहर बताया गया है.
लेकिन, जहर किसने दिया है इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है. हालांकि, शक के घेरे में खुशी के मामा, मामी व नानी हैं. दूसरी ओर, पुलिस अब विसरा की जांच करायेगी. इसके लिए एफएसएल को भेजा जायेगा. विसरा जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.
थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने फिलहाल किसी की गिरफ्तारी से इनकार करते हुए बताया कि विसरा जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के दिन ही खुशी की मां पूजा गुप्ता ने अपने भाई रामविष्णु गुप्ता व उसकी पत्नी पर जहर देने की आशंका जाहिर करते हुए पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था और खुशी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था.
19 को हुई थी घटना
खुशी के पिता सतीश कुमार टिकिया टोली स्थित ससुराल के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर अपनी पत्नी पूजा गुप्ता व बेटी खुशी के साथ तीन-चार माह से रह रहे थे. यह मकान पूजा गुप्ता की मां के नाम से है. इसी मकान को लेकर पूजा गुप्ता व उसके भाई रामविष्णु गुप्ता के बीच विवाद था. पूजा ने पुलिस को बताया था कि खुशी ब्रश कर अपने मामा के ऊपरी तल्ले स्थित फ्लैट में गयी थी और वहां से लौटी, तो उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी और मौत हो गयी.