21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल यात्री को समय से हॉस्पिटल पहुंचाया, तो बच गयी जान

– निजी टेलीकॉम कंपनी में तैनात इंजीनियर ने जीआरपी को कहा थैंक्स संवाददाता,पटनातूफान एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे निजी टेलिकॉम कंपनी के इंजीनियर अनिल कुमार मौर्य का 13 जून को पटना जंकशन पर पैर फिसल गया था. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आये और उनका दाहिना पैर कट गया. घायल इंजीनियर को पटना […]

– निजी टेलीकॉम कंपनी में तैनात इंजीनियर ने जीआरपी को कहा थैंक्स संवाददाता,पटनातूफान एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे निजी टेलिकॉम कंपनी के इंजीनियर अनिल कुमार मौर्य का 13 जून को पटना जंकशन पर पैर फिसल गया था. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आये और उनका दाहिना पैर कट गया. घायल इंजीनियर को पटना जीआरपी ने गमछे से पैर बांधा और टेंपो से पीएमसीएच भेजा. वहां इलाज के बाद रक्त स्राव रोका गया. बाद में वह इलाज कराने निजी हॉस्पिटल पारस चले गये. अब उनकी हालत में सुधार है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पीएमसीएच के चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें समय से हॉस्पिटल लाया गया, जिससे उनकी जान बच गयी. 15 मिनट और लेट होता तो जान को खतरा हो सकता था. वहीं इंजीनियर ने भी पटना जीआरपी को कहा है. वह यूपी के आंबेडकर नगर के रहने वाले हैं और पटना में नौकरी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें