– कुछ हॉस्टलों में अभी भी जमे हैं छात्र संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की सख्ती का भी हॉस्टल के छात्रों पर असर नहीं पड़ रहा है. वहीं विवि भी ऐसे छात्रों के आगे बेबस ही नजर आ रही है. विवि में जीरो सेशन लागू हो गया है लेकिन अभी भी विवि के कई हॉस्टलों में छात्र जमे हुए हैं. जीरो सेशन शुरू हुए करीब पंद्रह दिन हो चुके हैं. रानीघाट, सैदपुर, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज आदि छात्रावासों में अभी भी छात्र रह रहे हैं. जबकि विवि के द्वारा हॉस्टल खाली करने का नोटिस जीरो सेशन शुरू होने के पहले ही जारी किये गये थे. हालांकि विवि ने कुछ हॉस्टलों को खाली कराने में सफलता जरूरत प्राप्त की है. इसमें नदवी छात्रावास और कुछ लड़कियों के छात्रावास जैसे गंगा देवी, जीडीएस व मदर टेरेसा हॉस्टल शामिल हैं. अब कुछ दिनों में जीरो सेशन भी समाप्त हो जायेगा और हॉस्टलों में नये छात्रों का एलॉटमेंट अगले महीने से शुरू होगा. वहीं पुराने छात्रों के अभी भी जमे होने से विवि को परेशानी हो सकती है. इस संबंध में बात करने पर विवि के स्टूडेन्ट्स वेलफेयर डीन प्रो कार्यानंद पासवान ने कहा कि जिन हॉस्टलों को विवि खाली करा सकती थी उन्हें खाली करवा लिया गया है. बाकी जिन हॉस्टलों से छात्र नहीं हट रहे हैं उनमें बड़ी संख्या में अवैध छात्र रह रहे हैं. कम ही छात्रों का एलॉटमेंट है. उन्हें हटाने का काम जिला प्रशासन का है. जिला प्रशासन को इसी भली भांति सूचना है और कई बार विवि के द्वारा इस संबंध में उन्हें सूचना दी जाती रही है.
BREAKING NEWS
तमाम सख्ती के बाद भी नहीं खाली हुए हॉस्टल
– कुछ हॉस्टलों में अभी भी जमे हैं छात्र संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की सख्ती का भी हॉस्टल के छात्रों पर असर नहीं पड़ रहा है. वहीं विवि भी ऐसे छात्रों के आगे बेबस ही नजर आ रही है. विवि में जीरो सेशन लागू हो गया है लेकिन अभी भी विवि के कई हॉस्टलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement