हाजीपुर/गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के बरेवा गांव स्थित चिमनी भट्ठा पर 30 से अधिक नक्सलियों ने हमला कर दो ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को फूंक डाला. नक्सलियों ने रविवार की रात घटना को अंजाम दिया है. रात्रि में नक्सलियों ने चिमनी पर ड्यूटी कर रहे रात्रि प्रहरी चतुर्भुज राम को बंधक बना कर मालिक को सूचना देने को कहा. उसके बाद डीजल छिड़क कर दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. इस मामले की प्राथमिकी चिमनी पर काम करनेवाले रवींद्र कुमार राय ने दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि घटनास्थल पर दर्जनों परचे छोड़े गये हैं. इन परचों पर लिखा है कि नक्सली संगठन को गुमराह करने के बदले में यह हमला किया गया है. अगर चार दिनों में लेवी नहीं मिला, तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें. बताया गया कि दो लाख 50 हजार रुपये लेवी देने को कहा गया था. घटना की जानकारी मिलते ही गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी. दर्जनों की संख्या में एसएसबी के जवान को गांव में तैनात कर दिया गया. इसके बाद अभियान एसपी रवि शंकर सिंह भी पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये.
नक्सलियों ने एक जेसीबी व दो टै्रक्टरों को फूंका
हाजीपुर/गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के बरेवा गांव स्थित चिमनी भट्ठा पर 30 से अधिक नक्सलियों ने हमला कर दो ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को फूंक डाला. नक्सलियों ने रविवार की रात घटना को अंजाम दिया है. रात्रि में नक्सलियों ने चिमनी पर ड्यूटी कर रहे रात्रि प्रहरी चतुर्भुज राम को बंधक बना कर मालिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement