18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में पेच फंसा जालसाजों ने की पांच जिलों में 10 बार पैसे की निकासी

पटना: एटीएम मशीन के की-बोर्ड को छेड़ कर दूसरे ग्राहकों का पैसा निकालने वाले गैंग के सदस्य शिवेंदु को पत्रकार नगर पुलिस ने सोमवार को हनुमान नगर से गिरफ्तार कि या है. उसने पटना समेत पांच जिलों के एसबीआइ और पीएनबी के एटीएम से कुल 10 बार निकासी की है. उसने अब तक करीब दो […]

पटना: एटीएम मशीन के की-बोर्ड को छेड़ कर दूसरे ग्राहकों का पैसा निकालने वाले गैंग के सदस्य शिवेंदु को पत्रकार नगर पुलिस ने सोमवार को हनुमान नगर से गिरफ्तार कि या है. उसने पटना समेत पांच जिलों के एसबीआइ और पीएनबी के एटीएम से कुल 10 बार निकासी की है. उसने अब तक करीब दो लाख रुपये की निकासी की है.

पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. पटना के मीठापुर में एक बैंक उपभोक्ता के साथ एटीएम मशीन में पैसा निकालने के दौरान हुई धोखाधड़ी के बाद पटना पुलिस को इस गैंग की तलाश थी. इस दौरान पत्रकार नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हनुमान नगर से शिवेंदु को गिरफ्तार किया. उससे हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अब तक 10 बार इस तरह की निकासी की है. पुलिस ने उसके पास से चार एटीएम कार्ड भी बरामद किया है जो दूसरे के नाम से हैं. सभी कार्ड एसबीआइ और पीएनबी के हैं. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

ऐसे करते हैं निकासी
इस गैंग के सदस्य पहले से एटीएम मशीन के पास मौजूद रहते हैं. वह एटीएम मशीन के की-बोर्ड में बायीं तरफ लकड़ी की पेच फंसा देते हैं. इसके बाद जब कोई उपभोक्ता अंदर एटीएम इस्तेमाल के लिए जाता है तो बटन काम नहीं करता है. इस पर मदद के नाम पर यह गैंग उनका एटीएम कार्ड लेकर पिन कोड पूछ लेता है और दोबारा खुद से प्रयास करता है. बटन फिर काम नहीं करती है तो स्क्रीन पर टाइम आउट लिख देता है. इस बीच धीरे से एटीएम कार्ड बदल कर उपभोक्ता को दे दिया जाता है. जब वह चला जाता है तो उसके एटीएम कार्ड से यह गैंग पैसे की निकासी कर लेता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें