संवाददाता.पटना विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे जदयू ने शुक्र्रवार को मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगडि़या, बेगूसराय और शेखपुरा जिला से आये पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री आवास 07, सर्कुलर रोड पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि 24 से 30 जून तक चलने वाले गांव की चौपाल पर परचा पर चर्चा कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धि और केंद्र सरकार की विफलताओं को फोकस करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 जून को किसान सम्मेलन, 20 जून को युवा और 22 को प्रखंडों पर भूमि बचाओ धरना का आयोजन किया गया है. पार्टी पदाधिकारियों से कहा गया कि वह भाजपा के अफवाहों का मुखर होकर विरोध करें तथा केंद्रीय मंत्रियों के दावों का पोल खोलने का निर्देश करे. बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से कहा गया कि वह जिलों में भूमि अधिग्रहण विधेयक पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करें और तथ्यों के आधार पर राज्य की जनता को बताया जाना चाहिए कि यह किस प्रकार किसान विरोधी है.बैठक में जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, जिले से आने वाले विधायक, सांसद और विधान पार्षद, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी, जिले से आने वाले राजनीतिक सलाहकार समिति क ेसदस्य और कार्यकारिणी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री भी शामिल हुए.
मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगडि़या, बेगूसराय और शेखपुरा के जदयू नेताओं से मिले सीएम
संवाददाता.पटना विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे जदयू ने शुक्र्रवार को मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगडि़या, बेगूसराय और शेखपुरा जिला से आये पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री आवास 07, सर्कुलर रोड पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि 24 से 30 जून तक चलने वाले गांव की चौपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement