विवाहिता की हत्या की कोशिश* टाउन थाना के मरोखर गांव की घटना* गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंची विवाहितशेखपुरा . टाउन थाना क्षेत्र के मरोखर गांव में नवविवाहिता को दहेज की बली वेदी पर चढ़ाने की खौफनाक कोशिशों को अंजाम दिया गया. विवाहिता को उसके ससुराल वाले ने मुंह में कपड़ा डाल कर साउंड सिस्टम बजाया और पिटाई की. पिटाई की घटना को तब तक अंजाम दिया गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गयी. घटना के बाद गुरुवार को सूचना मिलते पीडि़ता के परिजन मरोखर गांव पहुंचे और गंभीर अवस्था में पीडि़ता को सदर अस्पताल लाया गया. पीडि़ता टाउन थाना क्षेत्र के खांडपर मुहल्ले के राज मजदूर शंकर महतो की पुत्री है. 24 जून को ही उसका विवाह मरोखर गांव निवासी भुन्नी महतो के पुत्र संतोष कुमार से हुआ था. पीडि़त परिजनों के मुताबिक ससुराल वाले दहेज में कुछ सामग्री की मांग कर रहे थे परंतु गरीबी अवस्था के कारण पीडि़त विवाहिता ने अपने नैहर में इसकी जानकारी तक नहीं दी थी. इस घटना के बाद से पीडि़ता समाचार लिखे जाने तक बेहोशी हालत में बतायी गयी है. टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान के बाद प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है.
शेखपुरा की खबर……….
विवाहिता की हत्या की कोशिश* टाउन थाना के मरोखर गांव की घटना* गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंची विवाहितशेखपुरा . टाउन थाना क्षेत्र के मरोखर गांव में नवविवाहिता को दहेज की बली वेदी पर चढ़ाने की खौफनाक कोशिशों को अंजाम दिया गया. विवाहिता को उसके ससुराल वाले ने मुंह में कपड़ा डाल कर साउंड सिस्टम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement