18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा के शरीर पर पड़ोसी ने फेंका तेजाब

बिहटा. राघोपुर में बुधवार को आपसी विवाद में पड़ोसी ने विधवा के शरीर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना के बाद लोगों ने उसे बिहटा अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. जख्मी महिला फुलवारीशरीफ के बभनपुरा निवासी स्व मनोज कुमार […]

बिहटा. राघोपुर में बुधवार को आपसी विवाद में पड़ोसी ने विधवा के शरीर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना के बाद लोगों ने उसे बिहटा अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. जख्मी महिला फुलवारीशरीफ के बभनपुरा निवासी स्व मनोज कुमार की पत्नी रिचा देवी है. रिचा (35 वर्ष) गरमी की छुट्टी में अपने बच्चों के संग मायके राघोपुर पिता आर्य कुमार सिंह के यहां आयी हुई थी.

बीते मंगलवार को रिचा के भतीजे प्रियांशु कुमार की मौत पैनाल स्थित वाटर पार्क के स्विमिंग पुल में डूबने से हो गयी थी. सारा परिवार गम में डूबा था. इस दौरान पड़ोसी अमित कुमार और उसकी पत्नी अर्चना देवी ने रिचा को विधवा होने का ताना देते हुए पति की तरह भतीजा को भी मार डालने का आरोप लगाने लगी. रिचा ने इस बात का विरोध किया, तो अमित कुमार व अर्चना को यह नागवार लगा.

जैसे ही अंतिम संस्कार के लिए शव को घर से बाहर निकाला गया, तो अमित कुमार उर्फ लोहड़ी और उसकी पत्नी अर्चना देवी सहित उसके परिवार के अन्य लोगों ने रिचा के साथ घर में घुस कर मारपीट की, जिसमें रिचा सहित उसकी 18 वर्षीया बहन मिल्ली कुमारी भी जख्मी हो गयी. बाद में ग्रामीणों को पहुंचने पर धमकी देते हुए वे सभी भाग गये थे. बुधवार की सुबह घर के पुरुष सदस्य मृत बच्चे के क्रिया-कर्म में निकले थे. रिचा घर में अकेली थी. करीब आठ बजे जिसे रिचा घर से बाहर निकली तभी अमित कुमार ने अपनी पत्नी अर्चना देवी को तेजाब से भरा गैलन उसके शरीर पर फेंकने का आदेश दिया. अर्चना घर से तेजाब लेकर आयी और रिचा के शरीर पर फेंक दिया.

इस मामले में पीड़िता ने राघोपुर निवासी अमित कुमार उर्फ लोहड़ी , पत्नी अर्चना देवी, भाई अभिषेक कुमार, बहन पूजा कुमारी, माता माधुरी देवी सहित अन्य लोगों को नामजद करते हुए बयान दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें