पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) का चुनाव सोमवार को बीआइए कैंपस में होगा. सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक मतदान होगा. शाम में मतगणना व करीब पांच बजे बीआइए की वार्षिक आम सभा होगी, जिसमें विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की जायेगी.
तीन सदस्यीय स्क्रूटनाइजर की देख–रेख में चुनाव संपन्न होगा. इसके सदस्य केपी झुनझुनवाला, रामलाल खेतान व अनिल कुमार सिन्हा हैं.
अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर
बीआइए ऑफिस बेयरर में पांच पदों के लिए 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. अध्यक्ष का एक पद है. इसके लिए दो उम्मीदवार भरत लाल गुप्ता व अरुण अग्रवाल के बीच कांटे की टक्कर होगी. उपाध्यक्ष के दो पद के लिए जीपी सिंह, केपी भावशिंका, प्रकाश सहाय व निशीथ जायसवाल भाग्य आजमा रहे हैं.
महासचिव के एक पद के लिए संजय भरतिया व डॉ सुमन लाल के बीच मुकाबला होगा. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए दो दावेदार परिमल व रमेश चंद्र गुप्ता मैदान में हैं. वहीं, कार्यकारिणी सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है. कार्यकारिणी के 30 सदस्यों के लिए होने जा रहे चुनाव में 29 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था.