पटना : रविवार को डेंगू के सात नये मरीज सांईं अस्पताल में भरती हुए. इनमें कंकड़बाग के दो, बाढ़ के एक, कुम्हरार के एक, सालिमपुरा अहरा, कल्याणपुर व पटना के मरीज शामिल है.
अब तक डेंगू के 396 केस मिले हैं. सिविल सजर्न कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है. उधर, रविवार की देर शाम प्रधान सचिव दीपक कुमार ने पीएमसीएच के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर को हर दिन मॉनीटरिंग रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
साथ ही कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. जिस समय भी मरीज अस्पताल में आये, उसकी जांच की जाये. जरूरत हो, तो 24 घंटे में दो बार जांच की जाये. इलाज में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.