17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकल, आगे लूट हो रही कह कर सिपाही को मारी गोली

पटना: गांधी मैदान थाने के छज्जुबाग में रात्रि गश्ती कर रहे सिपाही शर्मा पासवान (बजलपुरा, झाझा, जमुई) को अपराधियों ने गोली मार दी. सिपाही ने खुद को फुर्ती से बचाने की कोशिश की. इसके कारण गोली उनके सिर को छूती हुई निकल गयी. इसमें वह उसमें वह आंशिक रूप से जख्मी हो गये और उनकी […]

पटना: गांधी मैदान थाने के छज्जुबाग में रात्रि गश्ती कर रहे सिपाही शर्मा पासवान (बजलपुरा, झाझा, जमुई) को अपराधियों ने गोली मार दी. सिपाही ने खुद को फुर्ती से बचाने की कोशिश की. इसके कारण गोली उनके सिर को छूती हुई निकल गयी. इसमें वह उसमें वह आंशिक रूप से जख्मी हो गये और उनकी जान बच गयी. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां वे खतरे से बाहर हैं.
सिपाही शर्मा पासवान फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात हैं और पीटीसी ट्रेनिंग ले रहे हैं. दिन भर ट्रेनिंग के बाद उनकी ड्यूटी गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से लेकर छज्जुबाग इलाके में थी. उनके साथ एक और सिपाही शंभु कुमार (मधुबनी) की भी ड्यूटी थी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा, एएसपी विवेकानंद व गांधी मैदान पुलिस ने जख्मी सिपाही से घटना की जानकारी ली. एएसपी विवेकानंद ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
एयरगन से गोली चलने की पुलिस को आशंका
पुलिस ने घटनास्थल के चप्पे-चप्पे पर खोजबीन की, लेकिन खोखा नहीं मिला. इससे यह संभावना जतायी जा रही है कि एयर गन से गोली चली होगी. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज भी खंगाला जा रहा है.
बाइक से आये थे तीनों युवक
सोमवार की रात में सिपाही शर्मा पासवान व शंभु कुमार छज्जुबाग इलाके में ड्यूटी पर थे. इसी बीच छज्जुबाग की ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर पहुंचे और उन लोगों से कहा कि अंकल आगे अपराधी लूटपाट कर रहे हैं. इस पर शर्मा पासवान ने कहा, ठीक है, देखते हैं. इसके बाद बाइक सवार जेपी गोलंबर की ओर बढ़ गये. सिपाही ने बताया कि उन युवकों ने यह सब कहा, तो उन्हें शक हुआ और वे लोग कुछ देर के लिए वहीं रूक गये. इसके थोड़ी देर के बाद वे तीनों युवक फिर से वापस लौटे और उन्हीं में से एक ने गोली चला दी. वे फुर्ती से पीछे हटे, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई. वे तीनों घटना को अंजाम देने के बाद निकल भागे.
लूटपाट के फिराक में थे अपराधी
पुलिस सूत्रों की मानें तो छज्जुबाग इलाके में उक्त अपराधी लूटपाट करने की फिराक में थे. इसके कारण उन लोगों ने सिपाहियों को वहां से हटाने के लिए गलत जानकारी दी, ताकि सिपाही के हटते ही अपराधी घटना को अंजाम दे सके. लेकिन सिपाही वहां से नहीं हटे, इस पर युवकों ने गुस्से में गोली चला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें