Advertisement
अफसरों को चिट्ठी थमा, प्रभारी आयुक्त भी निकल गये छुट्टी पर
पटना. मॉनसून सिर पर है और नगर आयुक्त दो माह के लिए ट्रेनिंग पर हैं. प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक भी सोमवार से एक सप्ताह की छुट्टी पर चले गये हैं. प्रभारी नगर आयुक्त ने शनिवार को छुट्टी पर जाने से पहले ही नाला उड़ाही की निगरानी को लेकर तीन अधिकारियों को चिट्ठी थमा […]
पटना. मॉनसून सिर पर है और नगर आयुक्त दो माह के लिए ट्रेनिंग पर हैं. प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक भी सोमवार से एक सप्ताह की छुट्टी पर चले गये हैं. प्रभारी नगर आयुक्त ने शनिवार को छुट्टी पर जाने से पहले ही नाला उड़ाही की निगरानी को लेकर तीन अधिकारियों को चिट्ठी थमा दी ताकि कार्य में कोताही नहीं हो.
प्रभारी नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त (स्थापना) सीता चौधरी को प्रभार दिया है. वित्तीय शक्ति नहीं दिया गया है. इस स्थिति में निगम में कार्यरत कर्मियों को वेतन देने के साथ ही नाला उड़ाही में खर्च होने वाली राशि का आवंटन, दैनिक मजदूरों के वेतन, भाड़े पर लिये गये उपकरणों का भाड़ा और कचरा उठाव में लगे भाड़े के वाहनों का किराया और पेट्रोल पंप का बकाया राशि का भुगतान नहीं हो सकेगा. इससे दैनिक कार्य भी प्रभावित होना सोमवार से ही शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement