संभव है कि इसी मामले को लेकर अज्ञात लोग अखिलेश शर्मा को उठा ले गये हैं . दूसरे दिन कॉलोनी के लोगों की सूचना पर पुलिस ने अखिलेश शर्मा की लाश वृंदावन कॉलोनी में पेट्रोल लाइन के पास से बरामद की थी . हालांकि, शव बरामद होने के बाद पुलिस जब अंजय शर्मा से पूछताछ करने लगी थी, तो उसके बयान मे विरोधाभाष होने लगा . इसके बाद अंजय फरार हो गया था . ओड़िशा में काम करनेवाले इंजीनियर अखिलेश शर्मा की संपत्ति पर उसके फुफेरे भाई अंजय शर्मा की नजर थी . अखिलेश शर्मा की पत्नी व बच्चों के साथ वृंदावन कॉलोनी में घर पर साथ में रह कर अंजय पढ़ाई करता था .
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 जुलाई, 2014 को वाल्मी के वृंदावन कॉलोनी में इंजीनियर की ईंट से मार-मार कर हत्या कर दी गयी थी . अखिलेश शर्मा अंजय के साथ यह कह कर निकला था की वह अपने ससुराल जा रहा है , लेकिन कुछ ही देर बाद अंजय वापस घर पहुंचा और बताया कि भैया का चार -पांच लोगों ने अपहरण कर लिया है .