18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश शासनकाल में दलित- महादलित पर सबसे अधिक अत्याचार: राजीव रंजन

संवाददातापटना. इस्लामपुर की विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि नीतीश कुमार के शासनकाल 2013 में दलित महादलित पर सबसे अधिक अत्याचार हुआ है. श्री रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश के गृह मंत्रालय ने जून 2014 में दलित- महादलित पर अत्याचार से संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित की. इस रिपोर्ट में कहा […]

संवाददातापटना. इस्लामपुर की विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि नीतीश कुमार के शासनकाल 2013 में दलित महादलित पर सबसे अधिक अत्याचार हुआ है. श्री रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश के गृह मंत्रालय ने जून 2014 में दलित- महादलित पर अत्याचार से संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित की. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2013 में दलित- महादलित पर सबसे अधिक अत्याचार बिहार में हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार में दलित- महादलित के खिलाफ 6721 मामले सामने आए . जो देश में अत्याचार का 17.05 प्रतिशत है. पूरे देश में वर्ष 2013 में 39108 दलित- महादलित पर अत्याचार के मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश जिसकी आबादी बिहार से दोगुणी है वहां 7078 मामले आए. श्री रंजन का आरोप है कि जब से भाजपा सरकार से अलग हुई तबसे दलित- महादलित पर अत्याचार बढ़ गया है. गुजरात में यह मात्र 3.02 प्रतिशत है. यह रिपोर्ट कांग्रेस सरकार के समय का है. श्री रंजन का कहना है कि बिहार में कानून- व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. कोई भी गरीब या महिला अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं. बेरोजगारी व असुरक्षा की भावना के चलते लोगों का पलायन बढ़ा है. दिसम्बर में अपहरण के 314 मामले दर्ज हुए और अप्रैल में 547.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें