– फ्रेजर रोड से निकली सामूहिक बरात, विवाह सामग्री के साथ दुल्हा-दुल्हन की विदाईसंवाददाता, पटनाश्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार को 51 जोडि़यों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह हुआ. धूमधाम से फ्रेजर रोड स्थित नोवेल्टी होटल से इनकी बरात निकली और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शादी के बाद शाम को विवाह सामग्री सहित सप्रेम विदाई दी गयी. अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क क्लासिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव मुख्य अतिथि रहे. नालंदा विधायक डॉ सुनील कुमार, क्लासिक स्टील मुंबई के प्रोपराइटर कांतिलाल प्रेमजी गिजुभाई सहित आयोजन समिति से जुड़े कई लोगों ने भी समारोह की गरिमा बढ़ायी.51 जोडि़यों ने साथ लिये फेरेश्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के मंच पर 51 जोडि़यों ने एक साथ अग्नि के फेरे लिये व मंत्रों के बीच साथ जीने-मरने की कसमें खायी. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि सभी संपन्न लोगों को इस तरह के सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए आगे आना चाहिए. क्लासिक स्टील मुंबई के प्रोपराइटर कांतिलाल प्रेमजी गिजुभाई ने कहा कि सृष्टि का आधार बेटियां होती हैं. ईश्वर ने मुझे जो सामर्थ्य दिया है उसे बेटियों के हित में लगाऊंगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टील कॉर्नर के उदय कुमार गुप्ता, स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष उदय कुमार वर्मा, राजेश कुमार, गोपाल कुमार व अतुल कुमार सहित कई बर्तन व्यवसायियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हुआ 51 जोडि़यों का सामूहिक विवाह
– फ्रेजर रोड से निकली सामूहिक बरात, विवाह सामग्री के साथ दुल्हा-दुल्हन की विदाईसंवाददाता, पटनाश्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार को 51 जोडि़यों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह हुआ. धूमधाम से फ्रेजर रोड स्थित नोवेल्टी होटल से इनकी बरात निकली और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शादी के बाद शाम को विवाह सामग्री सहित सप्रेम विदाई दी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement