23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे तक नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

पटना. जक्कनपुर थाने के चिरैयाटांड़ मारुति नगर में अचानक ही शुक्रवार की देर रात एक बज कर 30 मिनट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. रात्रि गश्ती में उधर से गुजर रहे कंकड़बाग थाने के दारोगा जितेंद्र कुमार ने इसे देखा और वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर फायर ब्रिगेड की टीम […]

पटना. जक्कनपुर थाने के चिरैयाटांड़ मारुति नगर में अचानक ही शुक्रवार की देर रात एक बज कर 30 मिनट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. रात्रि गश्ती में उधर से गुजर रहे कंकड़बाग थाने के दारोगा जितेंद्र कुमार ने इसे देखा और वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर फायर ब्रिगेड की टीम भेजने व बिजली काटने की मांग की. उन्होंने डीएम कंट्रोल रूम व पेसू को भी खबर दी. सारी प्रक्रिया होते-होते आधा घंटा लग गया और तब बिजली कटी. लेकिन, एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची. बिजली कटने के कारण ट्रांसफॉर्मर में लगी आग धीरे-धीरे बुझने लगी. लेकिन, फिर नीचे के तार में आग लग गयी. आग फिर से बढ़ने लगी, लेकिन फिर भी फायर ब्रिगेड नजर नहीं आया. अंत में दारोगा व उनके साथ रहे पुलिसकर्मियों ने आयुर्वेद भवन के सामने उतारे जा रहे बालू की मदद से आग को बुझाया. इसी बीच जक्कनपुर थाने की गाड़ी भी वायरलेस पर मैसेज सुन कर पहुंच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें