Advertisement
ऑक्सीजन पाइप लाइन में लीकेज
वाहन के धक्का मारने से हुई घटना मेडिसिन विभाग में मरीज परेशान पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन व आइसीयू के बीच में स्थित ऑक्सीजन पाइप लाइन में लीकेज आने की वजह से गैस की आपूर्ति बाधित हो गयी थी. इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल अधीक्षक डॉ […]
वाहन के धक्का मारने से हुई घटना
मेडिसिन विभाग में मरीज परेशान
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन व आइसीयू के बीच में स्थित ऑक्सीजन पाइप लाइन में लीकेज आने की वजह से गैस की आपूर्ति बाधित हो गयी थी. इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार व निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय सिंबा का कहना है कि मेडिसिन विभाग के पांचों वार्डो में ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों को सामान्य तरीके से हो रही है. दरअसल आइसीयू के समीप से ऑक्सीजन से जुड़े तीन पाइप लाइन गये हैं, जिनमें एक ऑक्सीजन का, दूसरा कंट्रोल एयर प्रेशर व तीसरा सेक्शन पाइप है, जो अस्पताल परिसर में आये किसी बड़े वाहन की टक्कर से दब गया था.
इस कारण लिकेज हो गया. बाद में मेकैनिकल गैंग द्वारा शुक्रवार को मरम्मत की गयी. महिला व प्रसूति विभाग के नीचे में स्थित सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन केंद्र में भी इस दरम्यान लिकेज की मरम्मत की गयी. पाइप लिकेज की वजह से मरीजों को परेशानी हुई, कुछ मरीजों के लिए बड़े गैस सिलिंडर का इस्तेमाल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement