पटना: भाजपा के जिला स्तर के नेताओं को विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रदेश के नेताओं ने टास्क सौंपा है. नेताओं को चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों को निर्धारित अवधि में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया. खासकर विधान परिषद की सभी सीट पर जीत के लिए कोई कसर नहीं […]
पटना: भाजपा के जिला स्तर के नेताओं को विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रदेश के नेताओं ने टास्क सौंपा है. नेताओं को चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों को निर्धारित अवधि में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया. खासकर विधान परिषद की सभी सीट पर जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने सुझाव दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के महा संपर्क अभियान और विधानसभा स्तर पर होने वाले सम्मेलन को गंभीरता से लेने का मंत्र दिया गया. पार्टी विधानसभा चुनाव के पूर्व की तैयारी में कोई चूक से बचने के लिए नेताओं को सचेष्ट रहने का निर्देश दिया. बैठक में शामिल नेताओं को भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विकास के लिए केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार होनी चाहिए.
केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी या गंठबंधन की सरकार बनती है, तो बिहार का अधिक विकास होगा. वे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय प्रभारियों, जिला प्रभारियों और प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिये होनेवाले चुनाव को एनडीए के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव है. बैठक में उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, डा राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, विश्वनाथ भगत, निवेदिता सिंह, प्रदेश महामंत्री डा सूरजनंदन कुशवाहा, सुधीर कुमार शर्मा, डा संजीव चौरसिया, विनय सिंह, प्रदेश मंत्री धीरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता देवेश कुमार आदि मौजूद थे.
पार्टी के प्राण हैं भाजपा कार्यकर्ता
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्राण हैं. बिहार में ऐसा पहली बार माहौल बना है कि हम बिहार में भाजपा की सरकार बना सकते हैं. विरोधी दलों की चुनौतियों का हमें डट कर सामना करना है. एक साल में केंद्र सरकार ने बिहार को जो दिया उसका गांवों तक प्रचार करना है. इस सप्ताह शुरू हो रहे विधान सभावार सम्मेलन हमारी ताकत का प्रदर्शन होगा.
अगले 90 दिन निर्णायक
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार की राजनीति के लिये अगला नब्बे दिन निर्णायक साबित होगा.राजद के साथ जदयू की सांठगांठ खुल कर सामने आ रही है.राज्य की जनता ने सत्ता परिवर्तन का मूड बना लिया है. संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने हर हालत में चुनाव में सफलता प्राप्त करने की टिप्स देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर हमारी मौजूदगी सुनिश्चित होना चाहिए.