करीब एक घंटे तक रॉड व पत्थर से लैस असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन टेंपो के शीशे फोड़े, वहीं दर्जन भर चालकों को पीटा गया. घटना में टेंपो चालक राजू कुमार का सिर फूट गया. कई अन्य चालकों को आंशिक चोट लगी है. इसके बाद जब टेंपो चालक एकजुट हुए तो सभी असामाजिक तत्व फरार हो गये. इधर गुरुवार को सभी टेंपो चालकों ने घटना के विरोध में काम बंद कर दिया और काफी संख्या में एकजुट होकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जक्कनपुर थाना पहुंचे.
Advertisement
असामाजिक तत्वों ने दर्जन भर टेंपोचालकों को पीटा
पटना: जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर गया गुमटी लाइन में डॉ अनिता सिंह के क्लिनिक के पास असामाजिक तत्वों ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान आधा दर्जन की संख्या में रहे युवकों ने एक के बाद एक कर पुनपुन की ओर जा रहे टेंपो को रुकवाया और उनके चालकों के साथ मारपीट करने के […]
पटना: जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर गया गुमटी लाइन में डॉ अनिता सिंह के क्लिनिक के पास असामाजिक तत्वों ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान आधा दर्जन की संख्या में रहे युवकों ने एक के बाद एक कर पुनपुन की ओर जा रहे टेंपो को रुकवाया और उनके चालकों के साथ मारपीट करने के बाद गाड़ी के शीशे भी फोड़ दिये.
घटना की जानकारी मिलने पर जक्कनपुर पुलिस पहुंची और आरोपित चालक विक्की के टेंपो को पकड़ लिया, जबकि वह भाग निकला. पिटाई के शिकार चालकों का आरोप है कि विक्की ने ही असामाजिक तत्वों को बुलाया था. यह घटना बुधवार की शाम हुई और मारपीट में जख्मी हुए चालकों ने गुरुवार की सुबह जक्कनपुर थाना पुलिस को लिखित शिकायत की है. चालक बबलू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि टेंपो को जब्त कर लिया गया है. चालकों ने विक्की के अलावा अमित व अन्य को भी आरोपित बनाया है. उन लोगों की तलाश की जा रही है.
आपसी लड़ाई में निदरेष की पिटाई
बताया जाता है कि दो टेंपो मीठापुर गया गुमटी लाइन में आपस में टकरा गये. इसमें एक टेंपो की हेड लाइट टूट गयी. इसे लेकर दोनों चालकों में मारपीट हुई. इसमें जिस टेंपो चालक की पिटाई हुई थी, उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. कुछ ही देर में आधा दर्जन युवक पहुंच गये और उन लोगों ने वहां से गुजर रहे टेंपो के चालकों को पीटा. इस दौरान करीब दर्जन भर चालकों के साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement