18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 ट्रेनों में जोड़ी गयीं 56 बोगियां

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 35 ट्रेनों में स्थायी तौर पर 56 बोगियां जोड़ी हैं. इसमें एसी फस्र्ट व टू की छह-छह, एसी थ्री की 11, एसी चेयरकार की एक, चेयरकार की चार, स्लीपर की 19 व सामान्य श्रेणी की 14 बोगियां हैं. इन बोगियों के जोड़े जाने से […]

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 35 ट्रेनों में स्थायी तौर पर 56 बोगियां जोड़ी हैं. इसमें एसी फस्र्ट व टू की छह-छह, एसी थ्री की 11, एसी चेयरकार की एक, चेयरकार की चार, स्लीपर की 19 व सामान्य श्रेणी की 14 बोगियां हैं. इन बोगियों के जोड़े जाने से 2900 बर्थ बढ़ गये हैं. जबकि, सामान्य श्रेणी की 14 बोगियों से 1260 सीटें बढ़ी हैं.

2012-13 में जोड़ी गयीं बोगियां
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अमिताभ प्रभाकर ने कहा कि अतिरिक्त बोगियां वित्तीय वर्ष 2012-13 में जोड़ी गयी हैं. महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने मौजूदा उपलब्ध संसाधनों से यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने को कहा है. भीड़ को देखते हुए समय-समय पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए महाप्रबंधक के स्तर पर भीड़ की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. चालू वित्तीय वर्ष (2013-14) में भी आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जा सकती हैं.

यात्रियों को मिलेगा लाभ
ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जुटने से वेटिंग के कारण परेशान होने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने पहले से ही बढ़ रही भीड़ को कम करने के लिये ये कदम उठाया है. इससे दूर सफर करने वाले यात्रियों को सीट के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा. वहीं पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि यदि आनेवाले दिनों में और बोगियां जोड़ने की जरूरत महसूस की जायेगी तो रेलवे इसमें पीछे नहीं रहेगा. यात्रियों की सुवधा सर्वोपरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें