18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आवास पर जदयू की बैठक

जनता को दे सरकार की उपलब्धियों की जानकारीसंवाददाता, पटनाजदयू की चुनावी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सुपौल,अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के जदयू नेताओं को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया. पार्टी नेताओं से कहा गया कि वह […]

जनता को दे सरकार की उपलब्धियों की जानकारीसंवाददाता, पटनाजदयू की चुनावी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सुपौल,अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के जदयू नेताओं को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया. पार्टी नेताओं से कहा गया कि वह गांव के चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम की तैयारी करें और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानक ारी देने का निर्देश दिया है. पार्टी ने नये सिरे से जिला वार पदाधिकारियों के बैठक की तिथियों का निर्धारण किया है. पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब मुख्यमंत्री आवास के अलावा हाजीपुर और कटिहार में भी बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में संबंधित सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य, राज्य कार्यकारिणी, विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी के राज्य पदाधिकारी और लोकसभा एवं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी को भी बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है.दिनजिलाबैठकसात जूनमुजफ्फरपुरहाजीपुर आठ जूनदरभंगा, समस्तीपुरसीएम आवासनौ जूनकटिहारजैन अतिथि भवन कटिहार10 जूनमधेपुरा, सहरसामधेपुरा, सहरसा11 जूनसीवान, सारण, गोपालगंजसीएम आवास12 जूनमुुंगेर, जमुई,शेखपुरा सीएम आवासखगडि़या,लखीसराय,बेगूसराय13 जूनगया,नवादा, जहानाबाद,सीएम आवासअरवल, औरंगाबाद14 जूनभागलपुर, बांकासीएम आवास15 जूनअति पिछड़ा प्रकोष्ठसीएम आवास16 जूनबक्सर, कैमूर,भोजपुरसीएम आवासरोहतास17 जूननालंदा, पटनासीएम आवास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें