18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू का भाजपा से आठवां सवाल, नीरज कुमार ने पूछा विशेष राज्य के वादे का क्या हुआ?

पटना: जदयू ने भाजपा से बुधवार को आठवां सवाल पूछा है. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी सहित भाजपा कुनबे के नेताओं ने केंद्र में सत्ता मिलने के बाद युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने का वायदा […]

पटना: जदयू ने भाजपा से बुधवार को आठवां सवाल पूछा है. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी सहित भाजपा कुनबे के नेताओं ने केंद्र में सत्ता मिलने के बाद युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने का वायदा किया था. इन फर्जी घोषणाओं से प्रभावित होकर बिहार के युवाओं एवं आम आवाम ने 40 में 32 लोकसभा उन्हें सीट दे दी. लेकिन, केंद्र में सत्ता मिलने के बाद भाजपा नेताओं के सुर बदलने लगे.

क्या यह सही है कि 11 अप्रैल, 2014 जहानाबाद सहित विभिन्न चुनावी सभाओं में कहा कि भाजपा सत्ता में आयी, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जायेगा. क्या केंद्र में भाजपा की सरकार है इसका अहसास है अथवा नहीं. बिहार में लोकसभा के चुनाव में भाजपा बिहार के 22 सांसदों में 7 सांसद दल-बदलू होने के कारण भाजपा बिहार का नैतिक बल कमजोर हो गया है.

16 मार्च, 2013 को प्रदेश भाजपा की कार्य समिति की बैठक में तत्कालीन विपक्ष के नेता एवं मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पिछड़े राज्य का पैमाना बदले जाने की मांग की थी. क्या पिछड़े राज्य का पैमाना बदला गया? इसका ब्योरा भाजपा सार्वजनिक करे. लोकसभा चुनाव में बिहार में जनादेश मिलने के बावजूद बिहार भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भयभीत होकर बिहार को विशेष राज्य के दज्रे की मांग पर चुप हैं? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा विधान मंडल का सर्वसम्मत प्रस्ताव में भाजपा भी शामिल थी. यदि भाजपा विधान मंडल में प्रस्ताव का समर्थन करना अपनी गलती मानती है तो इसके लिए उसे जनता से माफी मांगनी चाहिए. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद बिहार भाजपाइयों के सुर बदलने से इस बात का अहसास होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें