क्या यह सही है कि 11 अप्रैल, 2014 जहानाबाद सहित विभिन्न चुनावी सभाओं में कहा कि भाजपा सत्ता में आयी, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जायेगा. क्या केंद्र में भाजपा की सरकार है इसका अहसास है अथवा नहीं. बिहार में लोकसभा के चुनाव में भाजपा बिहार के 22 सांसदों में 7 सांसद दल-बदलू होने के कारण भाजपा बिहार का नैतिक बल कमजोर हो गया है.
16 मार्च, 2013 को प्रदेश भाजपा की कार्य समिति की बैठक में तत्कालीन विपक्ष के नेता एवं मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पिछड़े राज्य का पैमाना बदले जाने की मांग की थी. क्या पिछड़े राज्य का पैमाना बदला गया? इसका ब्योरा भाजपा सार्वजनिक करे. लोकसभा चुनाव में बिहार में जनादेश मिलने के बावजूद बिहार भाजपा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भयभीत होकर बिहार को विशेष राज्य के दज्रे की मांग पर चुप हैं? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा विधान मंडल का सर्वसम्मत प्रस्ताव में भाजपा भी शामिल थी. यदि भाजपा विधान मंडल में प्रस्ताव का समर्थन करना अपनी गलती मानती है तो इसके लिए उसे जनता से माफी मांगनी चाहिए. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद बिहार भाजपाइयों के सुर बदलने से इस बात का अहसास होता है.