बक्सर स्टेशन पर ओवरब्रिज व विश्रामालय का उद्घाटन संवाददाता, बक्सररेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज और विशाल यात्री विश्रामालय का उद्घाटन किया. मंत्री स्टेशन पर सुबह नौ बजे सैलून से पहुंच चुके थे. उद्घाटन समारोह में रेल राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त आंदोलन में हम सभी सहयोगी हैं. मोदी के एक साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए रेल राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के अब तक के कार्यकाल में मंत्रिमंडल से जुड़े किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार सम्मिलित नहीं हुआ है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. पीएम ने बक्सर को मिनी काशी का दर्जा दिया है. रेल परिसर के उत्थान में मंत्री ने बताया कि बक्सर स्टेशन परिसर में ऊपरी पथ तथा विशाल यात्री विश्रामालय का निर्माण कार्य संपन्न हो गया है, जिसमें ऊपरी पार पथ पर शेड लगाने का कार्य भी सम्मिलित है और जिस पर शीघ्र ही कार्य होगा. हर तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. उद्घाटन समारोह में मंत्री मनोज सिन्हा के साथ स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे, रेल महाप्रबंधक एके मित्तल, डीआरएम एनके गुप्ता, पीआरओ एके सिंह के अलावा रेलवे के अन्य अधिकारी व गण्यमान्य अतिथि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार मुक्त आंदोलन में सभी मोदी के साथ : रेल राज्यमंत्री
बक्सर स्टेशन पर ओवरब्रिज व विश्रामालय का उद्घाटन संवाददाता, बक्सररेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज और विशाल यात्री विश्रामालय का उद्घाटन किया. मंत्री स्टेशन पर सुबह नौ बजे सैलून से पहुंच चुके थे. उद्घाटन समारोह में रेल राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement