थेगुआ गांव में लगी आग में लाखों की संपत्ति नष्ट (फोटो)दनियावां/फतुहा. फतुहा थाना व खुसरूपुर प्रखंड के थेगुआ गांव में मंगलवार की देर रात्रि करीब 12 बजे बिजली के तार में शॉट लगने से 10 महादलित परिवारों की झोंपड़ीनुमा व एक पक्की घर भी आग की चपेट में आ गयी. अगलगी में लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि बिजली के तार में लगे शॉट से रामवृक्ष मांझी के घर में आग लग गयी. आग देखते-ही-देखते रामप्रवेश मांझी, महेश मांझी, रिंकू मांझी, अरजीत, रवीन, बुद्धन, शत्रुघ्न मांझी, राजकुमार मांझी व युगेश्वर मांझी के झोंपड़ीनुमा घरों को अपनी चपेट में ले लिया. एक छतनुमा मकान व छत के ऊपर बनी झोंपड़ी भी आग की चपेट में आ गयी, जिससे घर में रखे चावल, गेहूं, आलू, प्याज, बरतन, कीमती कपड़े, चौकी-बिछावन, दो मोबाइल, मुरगी, गहने, रेडियो, 1200 नकद समेत डेढ़ लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और फतुहा थाना को सूचना दी. बुधवार की सुबह खुसरूपुर प्रखंड की चौड़ा पंचायत के मुखिया शिव प्रताप सिंह ने गांव पहुंच कर परिजनों को हर संभव उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस घटना की जानकारी खुसरूपुर के सीओ व बीडीओ को दी.
दनियावां/ पेज 6 / सं
थेगुआ गांव में लगी आग में लाखों की संपत्ति नष्ट (फोटो)दनियावां/फतुहा. फतुहा थाना व खुसरूपुर प्रखंड के थेगुआ गांव में मंगलवार की देर रात्रि करीब 12 बजे बिजली के तार में शॉट लगने से 10 महादलित परिवारों की झोंपड़ीनुमा व एक पक्की घर भी आग की चपेट में आ गयी. अगलगी में लगभग डेढ़ लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement