मुर्शीद आलम अपने ऑफिस के काम से सोमवार की सुबह पूर्णिया के लिए निकल गये थे और उनकी पत्नी रविवार की रात कैपिटल एक्सप्रेस से नवगछिया स्थित मायके चली गयी थीं. उन्होंने पूर्णिया जाने से पूर्व ही मकान मालिक को फ्लैट की चाबी दे दी थी, क्योंकि उनके कुछ रिश्तेदार सोमवार की शाम ही पटना आनेवाले थे.
Advertisement
चोरों ने दिनदहाड़े राजाबाजार में की चोरी, फ्लैट का ताला तोड़ नौ लाख की संपत्ति उड़ायी
पटना: शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार में सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने फार्मा कंपनी के रिजलन मैनेजर मुर्शीद सइदी के फ्लैट का ताला तोड़ कर तीन लाख नकद व छह लाख के गहने चुरा लिये. आलम ग्यासुद्दीन के मकान में किरायेदार के रूप में रहते हैं. चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब मुर्शीद […]
पटना: शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार में सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने फार्मा कंपनी के रिजलन मैनेजर मुर्शीद सइदी के फ्लैट का ताला तोड़ कर तीन लाख नकद व छह लाख के गहने चुरा लिये. आलम ग्यासुद्दीन के मकान में किरायेदार के रूप में रहते हैं. चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब मुर्शीद आलम व उनकी पत्नी तलत राफिया व बच्चे घर पर नहीं थे.
मकान मालिक के बेटे ने दी चोरी की जानकारी : मुर्शीद आलम जैसे ही शाम में पूर्णिया पहुंचे, वैसे ही उन्हें मकान मालिक ग्यासुद्दीन के बेटे इदरीश ने फोन कर बताया कि आपके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और चोरी की घटना हुई है. इसके बाद मंगलवार की सुबह मुर्शीद आलम पटना पहुंचे और पाया कि फ्लैट के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी भी टूटी हुई है. उन्होंने घटना की जानकारी शास्त्रीनगर पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. श्री आलम ने बताया कि उनके घर से तीन लाख नकद व करीब छह लाख के गहनों की चोरी हुई है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि जिस मकान में आधा दर्जन से अधिक फ्लैट में किरायेदार व मकान मालिक रहते हैं, वहां दिनदहाड़े चोरी की घटना कैसे हो गयी. अज्ञात चोरों के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मुर्शीद ने पूर्णिया में जमीन बेच तीन लाख रुपये पटना में जमीन खरीदने के लिए रखे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement