संवाददाता, पटनाविश्व पर्यावरण दिवस पर सुसमय की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. स्कूली बच्चे लगभग एक हजार परिवारों के बीच पेड़-पौधे लगाने और पक्षियों को बचाने का संदेश देंगे. चार जून को दीघा आशियाना रोड में बच्चे पोस्टर और बैनर के जरिये रैली निकालेंगे. इसके साथ ही लगभग एक हजार परिवारों को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश देंगे. बच्चे हर घर में एक पेड़ लगाने का संकल्प लेंगे. सुसमय की सचिव रश्मि दूबे ने बताया कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग से ग्लेशियर पिघल रहा है. ऐसे में इसे कम करने के लिए लोगों को बड़े स्तर पर काम करने की जरूरत है. पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद कर पेड़ पौधों को बढ़ावा देना होगा. तभी हम देश को ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बचा सकेंगे. साथ ही पक्षियों को सुरक्षित करने के लिए लोगों को घरों के छतों पर दाना और पानी रखने की अपील की जा रही है ताकि पक्षियों को बचाया जा सके. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करने की जरूरत है. ऐसे में लुप्त गोरैया पक्षी को बचाने के लिए घरों में दाना डालने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.
एक हजार परिवार को बच्चे करेंगे जागरूक
संवाददाता, पटनाविश्व पर्यावरण दिवस पर सुसमय की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. स्कूली बच्चे लगभग एक हजार परिवारों के बीच पेड़-पौधे लगाने और पक्षियों को बचाने का संदेश देंगे. चार जून को दीघा आशियाना रोड में बच्चे पोस्टर और बैनर के जरिये रैली निकालेंगे. इसके साथ ही लगभग एक हजार परिवारों को पर्यावरण की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement