पटना: पीरबहोर थाने के टिकिया टोली में तीन साल की बच्ची खुशी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इसके पूर्व बच्ची की हालत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. बच्ची की मां पूजा गुप्ता ने अपने भाई राम विष्णु गुप्ता पर जहर देने की आशंका जताते हुए पीरबहोर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने राम विष्णु गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है किसने घटना को अंजाम दिया है और मौत का कारण क्या है.
इसके लिए पुलिस ने खुशी के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. खुशी के पिता सतीश कुमार की महेंद्रु में कपड़े की दुकान है.
वे मकान में ग्राउंड फ्लोर पर तीन-चार माह से रह रहे थे, जबकि राम विष्णु गुप्ता सबसे ऊपरी तल्ला पर रहते हैं. खुशी की मां ने पीरबहोर पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ठीक थी. वह गुरुवार की सुबह ब्रश कर अपने मामा के ऊपरी तल्ले स्थित फ्लैट में गयी थी और वहां से लौटी, तो उसकी तबीयत खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,लेकिन मौत हो गयी. मां ने आशंका जतायी है कि भाई और खुशी के मामा ने ही उसे जहर दे दिया था. जिस कारण मौत हुई है. खुशी का बुधवार की रात बर्थ डे था.