स्कूलों में सीटें सीमित हैं. उन सीटों पर उच्च अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों का ही नामांकन हो पाता है. ऐसे में काफी संख्या में छात्र फ्लाइंग कैंडिडेट्स के रूप में कोचिंग संस्थान से जुड़ कर प्लस टू की पढ़ाई करते हैं. ऐसे छात्र केवल फॉर्म भरते हैं और परीक्षा देते हैं.
Advertisement
फ्लाइंग स्टूडेंट्स का नामांकन बंद करें
पटना: स्कूल परिसर में कोई कोचिंग नहीं चल सकता है, न ही कोई स्कूल किसी कोचिंग संस्थान से जुड़ सकता है. अगर कोई स्कूल ऐसा करते हुए पकड़ा जायेगा, तो उसकी मान्यता खत्म हो जायेगी. सीबीएसइ के इस आदेश के बाद भी पटना के 60 फीसदी छात्र प्लस टू की पढ़ाई फ्लाइंग कैंडिडेट्स (उस स्कूल […]
पटना: स्कूल परिसर में कोई कोचिंग नहीं चल सकता है, न ही कोई स्कूल किसी कोचिंग संस्थान से जुड़ सकता है. अगर कोई स्कूल ऐसा करते हुए पकड़ा जायेगा, तो उसकी मान्यता खत्म हो जायेगी. सीबीएसइ के इस आदेश के बाद भी पटना के 60 फीसदी छात्र प्लस टू की पढ़ाई फ्लाइंग कैंडिडेट्स (उस स्कूल के छात्र नहीं होकर उसके कोचिंग संस्थान से जुड़े होते हैं) के रूप में कर रहे हैं. हर साल 11वीं में नामांकन लेनेवाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है.
स्कूलों की मोटी कमाई : फ्लाइंग कैंडिडेट्स से स्कूल व कोचिंग दोनों की ही मोटी कमाई होती है. स्कूल व कोचिंग संस्थानों के बीच एक एग्रीमेंट रहता है. एक कोचिंग संस्थान के अनुसार एग्रीमेंट के तहत जब कोई नामांकन लेने आता है, तो छात्र से फीस के नाम पर मोटी रकम (चार से पांच लाख तक भी) ली जाती है. इसमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ प्लस टू का सर्टिफिकेट देना शामिल होता है. इस रकम का 40 से 45 फीसदी रकम स्कूल को जाता है. बाकी रकम कोचिंग संस्थान वाले अपने पास रखते हैं.
दो तरह से नामांकन
पटना में प्लस टू की पढ़ाई के लिए छात्र दो तरह से नामांकन लेते हैं. पहली केटेगरी में वैसे छात्र रहते हैं, जो सीधे स्कूल से जुड़े होते हैं. स्कूल में उनका बाकायदा नामांकन होता है. उनके लिए 75 परसेंट क्लास पूरा करना अनिवार्य होता है. वहीं दूसरी केटेगरी में वैसे छात्र आते हैं, जो सीधे स्कूल से नहीं जुड़ कर, कोचिंग संस्थान के माध्यम से जुड़े होते हैं. ऐसे छात्रों को निर्धारित क्लास व अटेंडेंस की बाध्यता नहीं होती है. वे पूरा समय कोचिंग क्लास के लिए देते हैं. वे प्लस टू के साथ प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी करते हैं. फ्लाइंग कैंडिडेट्स के रूप में ये छात्र मात्र प्लस टू के सर्टिफिकेट के लिए नामांकन लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement