11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु दुर्घटना: गलत लेन में घुसा ट्रक, तीन को रौंदा फिर ट्रैक्टर से टकरा कर पलटा

पटना: पटना से हाजीपुर जा रहा बालू लदा ट्रक सोमवार की सुबह करीब 5.30 बजे अपना लाइन बदल कर राइट लेन से लैफ्ट लेन में घुस गया. ट्रक की रफ्तार तेज थी. इस दौरान उसी लेन में ट्रक के पीछे चल रहे दो बाइक सवार ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गये. ट्रक ने […]

पटना: पटना से हाजीपुर जा रहा बालू लदा ट्रक सोमवार की सुबह करीब 5.30 बजे अपना लाइन बदल कर राइट लेन से लैफ्ट लेन में घुस गया. ट्रक की रफ्तार तेज थी. इस दौरान उसी लेन में ट्रक के पीछे चल रहे दो बाइक सवार ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गये. ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और बाये लेन में हाजीपुर की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर से टकरा कर सड़क पर पलट गया. इस दुर्घटना में आर्मी मैन प्रशांत कुमार, पुलिस आरक्षी नवीन कुमार सिंह और आशुतोष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद लाशें ट्रक के नीचे काफी देर तक फंसी रही. पुलिस ने क्रे न बुला कर ट्रक को सीधा कराया और तीनों शवों को ट्रक के नीचे से निकलवाया.
पाया संख्या 38 के पास की घटना
दरअसल पटना से हाजीपुर की तरफ बालू लदा ट्रक(संख्या जेएच05-1762) जा रहा था. जबकि हाजीपुर से पटना की ओर ईट से लदा ट्रैक्टर(बीआर31जी/1755) आ रहा था. इसी दौरान सेतु की पाया संख्या 38 के समीप जहां वनवे ट्रैफिक है ट्रक ने अपना लेन बदल दिया. तेज गति में होने के बावजूद अचानक ट्रक राइट लेन में चला गया. इस बीच पटना की ही तरफ से हाजीपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार पटना पुलिस आरक्षी नवीन कुमार सिंह(36)(पटना पीटीएस प्रशिक्षु) (बाइक संख्या बीआर06एए6131) 27 वर्षीय आर्मी मैन प्रशांत कुमार(अकीलपुर सोनपुर सारण) तथा 28 वर्षीय आशुतोष (बाइक संख्या बीआर04जी/9428) ट्रक के चक्के के नीचे आ गये. इस दौरान तीनों की दब कर मौत हो गयी.
परिचालन का बिगड़ा गणित
सेतु पर दुर्घटना के उपरांत तीन लोगों की मौत के बाद तैनात यातायात पुलिस व आलमगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सीधा कराया और दबे शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर दुर्घटना की वजह से लगभग तीन घंटे तक सेतु पर वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ा रहा.
सीमा विवाद का भी उठा मसला
पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से साढ़े आठ बजे के आसपास वाहनों का परिचालन पटरी पर आया. हालांकि दुर्घटना के बाद वैशाली व पटना जिला पुलिस के बीच सीमा विवाद का भी मामला छाया था. हालांकि बाद में यातायात थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें