– पांच जून तक चलेगा मूल्यांकन संवाददाता,पटनामैट्रिक का मूल्यांकन कार्य पांच जून तक चलने की संभावना है. ऐसी स्थिति में 15 जून तक मैट्रिक का रिजल्ट देना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लिए संभव नहीं हो पायेगा. समिति से मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन कार्य 31 मई तक ही खत्म करना था, लेकिन अभी भी 10 फीसदी मूल्यांकन कार्य बांकी है. मैट्रिक की परीक्षा में 1426209 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. समिति की माने तो मूल्यांकन कार्य समाप्ति के बाद 20 दिन लगभग रिजल्ट तैयार करने में लग जाता है. ऐसे में रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह तक आ सकता है. मूल्यांकन कार्य के बाद मार्क्स फाइल तैयार होता है. मार्क्स फाइल का वेरिफिकेशन भी कम से कम तीन बार बोर्ड स्कूलों से माध्यम से करवाता है. इसमें गलती होने से पेंडिंग रिजल्ट अधिक हो जाता है. मार्क्स फाइल के वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट पटना के बाहर तैयार करने के लिए भेजा जाता है. रिजल्ट तैयार करने के बाद हार्ड कॉपी के साथ सॉफ्ट कॉपी तैयार होती है. इसके बाद कंप्यूटर पर रिजल्ट को डाला जाता है. प्रक्रिया में लगभग 20 दिन लग जाते हैं. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पांच जून तक मूल्यांकन कार्य खत्म होने की संभावना है. मूल्यांकन के बाद लगभग 20 दिन रिजल्ट को तैयार करने में लग जाता है. ऐसे में रिजल्ट में समय लगेगा.
BREAKING NEWS
जून के अंत में आयेगा मैट्रिक का रिजल्ट
– पांच जून तक चलेगा मूल्यांकन संवाददाता,पटनामैट्रिक का मूल्यांकन कार्य पांच जून तक चलने की संभावना है. ऐसी स्थिति में 15 जून तक मैट्रिक का रिजल्ट देना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लिए संभव नहीं हो पायेगा. समिति से मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन कार्य 31 मई तक ही खत्म करना था, लेकिन अभी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement