18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतिशबाजी में जख्मी हुए नेता प्रतिपक्ष

पटना सिटी: शहीद भगत सिंह चौक पर नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की खुशी के रंग में उस वक्त भंग हो गया जब आतिशबाजी के क्रम में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव जख्मी हो गये.आनन-आनन में उन्हें निजी उपचार उपचार केंद्र में भरती कराया गया. दरअसल मामला यह है कि भाजपा क्रीड़ा मंच की […]

पटना सिटी: शहीद भगत सिंह चौक पर नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की खुशी के रंग में उस वक्त भंग हो गया जब आतिशबाजी के क्रम में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव जख्मी हो गये.आनन-आनन में उन्हें निजी उपचार उपचार केंद्र में भरती कराया गया. दरअसल मामला यह है कि भाजपा क्रीड़ा मंच की ओर से युवा जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने किया.

इसके बाद आतिशबाजी शुरू हुई. टेंट में बने मंच में प्रतिपक्ष के नेता के अलावा अध्यक्ष संजीव यादव व अजीत चंद्रवंशी सहित अन्य नेतागण थे.अचानक आसमान की ओर भाग रहे आग की गोले की लपट मंच की ओर पहुंच गयी, जिससे प्रतिपक्ष के नंद किशोर यादव के नाक व चेहरे पर जख्म बने बये . उनका कमीज भी जल गया. समीप खड़े भाजपा कार्यकर्ता अजीत चंद्रवंशी का हाथ जख्मी हो गया.

देश के भविष्य हैं नमो
इधर, प्रदेश भाजपा व्यवसाय मंच की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जन्म दिन समारोहपूर्वक मनाया गया. समरोह में पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अभिजित कश्यप, प्रदेश मंत्री अमित कानोडिया, उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, राजेश साह, आलोक साह, प्रभाकर मिश्र आदि शामिल हुए. भाजपा कार्यकताओं ने केक काटा व आतिशतबाजी की. क्रीड़ा मंच की ओर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने कहा पूरा देश नरेंद्र मोदी में भविष्य देख रहा है. देश के विकास व भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए नरेंद्र मोदी ही

एकमात्र विकल्प हैं
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संजीव यादव,आलोक साह, विनय केसरी, रामनाथ, अमित कनोडिया,मनोज कुमार आदि शामिल हुए. इधर, कुम्हरार मंडल में आयोजित कार्यक्रम में रजनीश सिंह, संजय ठाकरे, अमरकांत सिंह, सतीश, संतोष कुमार, सरवीन कुमार, दिलीप कुमार,सीमा भास्कर आदि शामिल हुए. राष्ट्रीय प्रगति पार्टी की ओर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें दयाशंकर प्रसाद,महेंद्र प्रसाद,मथुरा प्रसाद आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें