Advertisement
जेसीबी मशीन खराब होने से अभियान में आयी सुस्ती
पटना सिटी : शुक्रवार को एनएमसीएच की अधिगृहीत भूमि पर से हटाये जा रहे अतिक्रमण अभियान में सुस्ती देखी गयी. मात्र 12 कच्चे मकान तोड़े गये. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि जेसीबी मशीन खराब हो जाने की वजह से अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा. बताते चलें कि गुरुवार को तीन जेसीबी मशीनों […]
पटना सिटी : शुक्रवार को एनएमसीएच की अधिगृहीत भूमि पर से हटाये जा रहे अतिक्रमण अभियान में सुस्ती देखी गयी. मात्र 12 कच्चे मकान तोड़े गये. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि जेसीबी मशीन खराब हो जाने की वजह से अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा.
बताते चलें कि गुरुवार को तीन जेसीबी मशीनों से काम हो रहा था, जिसमें से एक खराब हो गयी थी . शुक्रवार को दोनों ही जेसीबी मशीनें खराब हो गयीं. इसके पहले भी कई जेसीबी मशीनें खराब हो चुकी हैं. एसडीओ ने बताया कि मशीन के निचले हिस्से में ठोकर लग जाने की वजह से उसका चैंबर क्षतिग्रस्त हो जा रहा है और मशीन काम करना बंद कर दे रही है.
इधर, शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से अभियान चला. अभियान के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क था. पूर्व में आगजनी की घटना को देखते हुए प्रशासन ने इस बार मौके पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भी मंगा रखी थी. शुक्रवार को 12 कच्चे मकान तोड़े गये. दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ अभियान तकरीबन 2 बजे तक चला. अभियान में दंडाधिकारी शंकर शरण ओमी, उमेश सिंह व आलमगंज थाना की पुलिस के साथ बीएमपी के जवान सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement