संवाददाता, पटना कंुडली में नवम स्थान लक्ष्मी और दशम स्थान भगवान विष्णु का माना गया है. नवमेश और दशमेश का संयोग लक्ष्मी नारायण योग का सृजन होता है. इस योग में जन्मे जातक सुखी, सुंदर, लंबी आयु, विद्वान और कुशल होते हैं. यह कहना है आचार्य श्री पति त्रिपाठी का. वह गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग के दौरान पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे. पूछे गये सवाल कैरियर किस क्षेत्र में बनाना ठीक रहेगा? अभिषेक, दरभंगा.शनि की दशा और अंतर दशा चल रही है. इससे तकनीकी शिक्षा बेहतर रहेगी. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेटे को एजुकेशन दें. साथ ही बेहतरी के लिए इष्ट देव की आराधना करें.रेलवे में नौकरी के योग है या नहीं? दीपक, पटनाशनि की अंतर दशा चल रही है. तकनीकी क्षेत्र में नौकरी का योग है. रेलवे में नौकरी का योग है. बेहतरी के लिए हनुमान जी की पूजा करें.बेटे का कैरियर किस क्षेत्र में होगा? सिद्धांत, गोपालगंजशुक्र की दशा शनि की अंतर दशा चल रही है. मेडिकल या आइटी में कैरियर बेहतर होगा. शंकर-पार्वती की पूजा करें.शारीरिक कष्ट से निजात कब तक मिलेगा? पंकज, सीवानकेतु की महा दशा चल रही है. इससे शारीरिक परेशानी बनी हुई है. बेहतरी के लिए महामृत्यंुजय का जप करें. पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार कब तक हो सकेगा? पवन, समस्तीपुर.मंगल की महादशा चल रही है. जून 2017 के बाद से पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. मां लक्ष्मी की आराधना करें.जूं श: मंत्र का जप करें.मेडिकल के क्षेत्र में सफलता कब तक मिलेगी? मुकेश, गोपालगंजशनि की दशा और मंगल की अंतर दशा चल रही है. मेडिकल के क्षेत्र में प्रयास करें. सफलता मिलेगी.(पाठक विशेष जानकारी के लिए आचार्य जी के निजी मोबाइल नंबर 9430669031 पर संपर्क करें.)
लक्ष्मी नारायण योग बनाये राज योग
संवाददाता, पटना कंुडली में नवम स्थान लक्ष्मी और दशम स्थान भगवान विष्णु का माना गया है. नवमेश और दशमेश का संयोग लक्ष्मी नारायण योग का सृजन होता है. इस योग में जन्मे जातक सुखी, सुंदर, लंबी आयु, विद्वान और कुशल होते हैं. यह कहना है आचार्य श्री पति त्रिपाठी का. वह गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement