Advertisement
गांधी सेतु: बड़ी पहाड़ी से शीतला माता मंदिर होते धनुकी मोड़ पर चढ़ सकते हैं वाहन लेन से चलें, नहीं लगेगा जाम
पटना: महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या से निबटने के लिए अब वाहन बड़ी पहाड़ी से अगमकुआं शीतला मंदिर होते हुए धनुकी मोड़ से महात्मा गांधी सेतु पुल पर चढ़ सकते हैं. अब तक की व्यवस्था के अनुसार कोई भी वाहन जीरो माइल से सेतु होते हुए हाजीपुर की ओर जाता है. नयी व्यवस्था […]
पटना: महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या से निबटने के लिए अब वाहन बड़ी पहाड़ी से अगमकुआं शीतला मंदिर होते हुए धनुकी मोड़ से महात्मा गांधी सेतु पुल पर चढ़ सकते हैं. अब तक की व्यवस्था के अनुसार कोई भी वाहन जीरो माइल से सेतु होते हुए हाजीपुर की ओर जाता है. नयी व्यवस्था से जीरो माइल पर वाहनों का बोझ नहीं पड़ेगा. इससे जाम की समस्या नहीं होगी, साथ ही महात्मा गांधी सेतु पर भी वाहन स्मूथली चलेंगे.
यही नहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में जाने के लिए अलग-अलग लेन बनाये गये हैं. अलग-अलग लेन की व्यवस्था के तहत यातायात पुलिस की तैनाती कर दी गयी है, ताकि कोई भी वाहन अपने लेन के अनुसार ही हाजीपुर, फतुहा, गया या अन्य क्षेत्रों के लिए ले जायें.
किन वाहनों को किस लेन में जाना है, इससे संबंधित जानकारी भी खंभों पर लगा दी गयी है. तैनात पुलिसकर्मी भी वाहन चालकों को जानकारी देंगे. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि अगर निर्धारित लेन के बजाय वाहन चालक दूसरे लेन में पाये गये, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अगर वे हाजीपुर जाना चाहते हैं और वे फतुहा जानेवाले लेन में प्रवेश कर गये, तो फिर उन्हें फतुहा की ओर ही जाना होगा.
जाम से निजात के लिए यह है नयी व्यवस्था
मसौढ़ी रोड की ओर से वाहनों को हाजीपुर की ओर जाना है और जीरो माइल पर प्रेशर अधिक है, तो वे वाहन पहाड़ी मोड़ से शीतला माता मंदिर से धनुकी मोड़ होते हुए हाजीपुर जा सकते हैं.
मीठापुर से लेकर जीरो माइल तक जानेवाले एक फ्लैंक को दो लेन बायें और दायें में परिवर्तित कर दिया गया है. इसके तहत हाजीपुर की ओर जानेवाले कमर्शियल वाहन दायीं लेन में चलेंगे, जबकि शेष बायीं लेन में चलेंगे.
मसौढ़ी मोड़ से जीरो माइल तक की सर्विस लेन में दायीं लेन में हाजीपुर की ओर जानेवाले कमर्शियल वाहन चलेंगे, जबकि शेष वाहन बायीं लेन में चलेंगे.
मीठापुर से हाजीपुर जानेवाले वाहन भी जीरो माइल से जा सकते हैं या फिर पहाड़ी से मुड़ कर शीतला माता मंदिर होते हुए धनुकी मोड़ से हाजीपुर की ओर जा सकते हैं.
फतुहा की ओर से मसौढ़ी की ओर आनेवाले जिन कमर्शियल वाहनों को हाजीपुर की ओर जाना है, वे दायीं लेन में चलेंगे और बाकी मसौढ़ी मोड़ की ओर आनेवाले सभी वाहन बायीं लेन में चलेंगे.
गोपालपुर की ओर से मसौढ़ी मोड़ से आनेवाले वाहनों में से हाजीपुर जानेवाले कमर्शियल वाहन दायीं तथा शेष बायीं लेन में चलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement