हालांकि कुछ अस्पतालों में डॉक्टरों की बहाली भी हो चुकी है,जिसका फायदा मरीजों को मिल रहा है. ये बातें राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर योग कांग्रेस 2015 का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा की पुरानी विधि है, जिसका गांव में रहने वाले लोग भी लाभ उठा रहे हैं.
खनन एवं भूतत्व मंत्री राम लषण रमण ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा को हर सरकारी अस्पतालों में बहाल करने की जरूरत है ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके. डॉ अजय प्रकाश ने कहा कि सभी जिलों से एक्यूप्रेशर चिकित्सक आये हुए हैं और सरकार इनको अपने साथ काम करने का मौका देगी. मौके पर वाई.मिश्र, प्रकाश वर्णवाल व एस.प्रसाद गुप्ता समेत एक्यूप्रेशर डॉक्टर मौजूद थे.