न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 रुपये प्रति क्विंटल10 लाख मीटरिक टन गेहूं की होगी खरीदसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने गेहूं की खरी की अधिसूचना जारी कर दी है. यह खरीद 31 जुलाई तक जारी रहेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह द्वारा सभी जिलों के डीएम और प्रमंडलीय आयुक्तों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों से 10 लाख मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. खरीद का नोडल एजेंसी राज्य खाद्य निगम को बनाया गया है. इस साल भारत सरकार के निर्देश पर गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. बताया गया है कि खरीदे गये गेहूं का उपयोग भारत सरकार जन वितरण प्रणाली के माध्यम से पीडीएस दुकानों तक पहुंचायेगी. राज्य खाद्य निगम को दो लाख मीटरिक टन और पैक्स और व्यापार मंडल को आठ लाख मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है. किसानों का मूल्य का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जायेगा. मुख्य सचिव ने पैक्स और व्यापार मंडल को खरीद की तैयारी का निर्देश देते हुए कहा है कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, गेहूं को बेस गोदाम तक पहुंचाने और क्रय केंद्रों में किसानों की सूची का इंतजाम करना आवश्यक है.
BREAKING NEWS
31 जुलई तक होगी गेहूं की खरीद, कार्यक्रम घोषित
न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 रुपये प्रति क्विंटल10 लाख मीटरिक टन गेहूं की होगी खरीदसंवाददाता, पटनाखाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने गेहूं की खरी की अधिसूचना जारी कर दी है. यह खरीद 31 जुलाई तक जारी रहेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह द्वारा सभी जिलों के डीएम और प्रमंडलीय आयुक्तों को जारी निर्देश में कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement