17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 बिल्डिंगों पर विजिलेंस केस

बाइलॉज का उल्लंघन पटना : बांकीपुर अंचल क्षेत्र की निर्माणाधीन 50 बहुमंजिली इमारतों पर अब विजिलेंस केस चलेगा. जांच टीम ने इसकी अनुशंसा की है.इस अंचल की जिन 51 बहुमंजिली इमारतों के निर्माण पर रोक लगायी थी, उनकी जांच में पाया गया कि 50 इमारतों का निर्माण बिल्डिंग बाइलॉज के अनुसार नहीं हो रहा है. […]

बाइलॉज का उल्लंघन

पटना : बांकीपुर अंचल क्षेत्र की निर्माणाधीन 50 बहुमंजिली इमारतों पर अब विजिलेंस केस चलेगा. जांच टीम ने इसकी अनुशंसा की है.इस अंचल की जिन 51 बहुमंजिली इमारतों के निर्माण पर रोक लगायी थी, उनकी जांच में पाया गया कि 50 इमारतों का निर्माण बिल्डिंग बाइलॉज के अनुसार नहीं हो रहा है. ये इमारतें 20 फुट से कम चौड़ी सड़क पर ही बन रही हैं.

छह टीमों का गठन

इन निर्माणाधीन इमारतों की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया गया था, जिनमें कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, चेन मैन, प्रारूपक, अमीन और सहायक अभियंता शामिल थे. इसके पहले कंकड़बाग अंचल के 20 अपार्टमेंट भवनों पर विजिलेंस का केस दर्ज किया जा चुका है.

जांच अगले हफ्ते से

बांकीपुर अंचल में रोक लगे निर्माणाधीन अपार्टमेंटों भवनों की जांच के दौरान विशेष जांच टीम को 20 और नये निर्माणाधीन भवन अपार्टमेंट मिले हैं, जिनके निर्माण पर पहले से रोक नहीं लगी थी. ये सभी इमारतें बाजार समिति के क्षेत्र में स्थित हैं. इन भवनों की अगले हफ्ते से जांच की प्रक्रिया शुरू की जायेगी और जांच में अनियमितता पाये जाने पर इन भी निगरानी का केस दर्ज किया जायेगा.

449 बिल्डिंग जांच के घेरे में

नगर निगम क्षेत्र में रोक लगी 449 बिल्डिंग जांच के दायरे में हैं. बांकीपुर कंकड़बाग अंचल में रोक लगी 72 अपार्टमेंटों की जांच पूरी हो चुकी है. बांकीपुर अंचल में 51 भवनों में 50 के निर्माण में अनियमितता पायी गयी है, जबकि कंकड़बाग अंचल के 21 में से 20 भवनों अपार्टमेंट का निर्माण बिल्डिंग बाइलॉज के अनुसार नहीं हिसाब से नहीं हो रहा था और 20 फुट से कम चौड़ी सड़क में निर्माण चल रहा था.

इस तरह अब कुल 70 इमारतों पर विजिलेंस केस चलेगा. इसके बाद पटना सिटी अंचल के 24 और नूतन राजधानी अंचल के 353 भवनों की जांच बहुत जल्द ही शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें