15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-लालू एक-दूसरे को कर रहे हैं ब्लैकमेल: मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव एक दूसरे को ब्लैकमेल कर रहे हैं. छोटे भाई नीतीश कुमार पप्पू यादव को साथ लेने की धमकी दे रहे हैं, तो बड़े भाई लालू प्रसाद यादव जीतन राम मांझी को साथ लेने की धमकी दे रहे हैं. बिहार […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव एक दूसरे को ब्लैकमेल कर रहे हैं. छोटे भाई नीतीश कुमार पप्पू यादव को साथ लेने की धमकी दे रहे हैं, तो बड़े भाई लालू प्रसाद यादव जीतन राम मांझी को साथ लेने की धमकी दे रहे हैं. बिहार में ब्लैकमेल की राजनीति हो रही है. मोदी भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि छह माह से तो सिर्फ मजर्र की बात हो रही है. अब मजर्र नहीं होने के लिए भाजपा पर पेच लगाने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि सत्र के समापन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा, लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके कारण 13 महत्वपूर्ण विभाग प्रभार में चल रहा है. विकास का कम ठप हो चुका है. प्रभार के कारण विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है.

मंत्री मूल विभाग के काम को ही पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो प्रभारवाले विभाग का काम क्यों करेंगे? नीतीश से मंत्रिमंडल विस्तार का अनुरोध करते हुए कहा है कि भले ही तीन माह के लिए जदयू विधायक मंत्री बनेंगे, पर बाद में वे पूर्व मंत्री तो कहलायेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अनुज कुमार सिंह के शामिल होने से मगध क्षेत्र में भाजपा मजबूत हुई है. इसका असर विधानसभा चुनाव में दिखेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जिलों में कार्यक्रम होंगे. इसमें मोदी द्वारा हुए विकास के कार्य की लोगों को जानकारी दी जायेगी. अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को बताया जायेगा कि दो साल के नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक भी नयी योजनाएं नहीं शुरू हुई. जदयू से भाजपा में शामिल हुए विधान परिषद सदस्य अनुज कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक मे ं95 प्रतिशत ने हमें भाजपा में शामिल होने का अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें