18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर शहर डूबता देख अफसरों ने ली छुट्टी

पटना: मॉनसून सिर पर है और पटना नगर निगम के शीर्ष अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं. पटना नगर निगम के आयुक्त जय सिंह 20 मई से प्रशिक्षण के लिए अवकाश पर चले गये हैं. उनका प्रभार राज्य जल पर्षद के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को मिला है. अब शीर्षत कपिल अशोक ने एक […]

पटना: मॉनसून सिर पर है और पटना नगर निगम के शीर्ष अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं. पटना नगर निगम के आयुक्त जय सिंह 20 मई से प्रशिक्षण के लिए अवकाश पर चले गये हैं. उनका प्रभार राज्य जल पर्षद के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को मिला है.

अब शीर्षत कपिल अशोक ने एक माह के अवकाश के लिए सरकार के पास आवेदन दिया है, जिस पर सरकार विचार कर रही है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह उन्हें भी अवकाश मिल जायेगा. दोनों आइएएस अधिकारी हैं. पांच करोड़ की राशि से शहर में नाला उड़ाही का काम जैसे-तैसे चल रहा है. इसका आधा काम भी पूरा नहीं हुआ है. नगर आयुक्त खुद नाला उड़ाही में सुस्ती पर नाराजगी जता चुके हैं. इसके कारण इस बार भी बारिश होने पर शहर का डूबना तय माना जा रहा है. 2014 में पटना में जलजमाव के कारण तत्कालीन नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी को इंगलैंड का दौरा तीन बार स्थगित करना पड़ा था.

जलजमाव के चिह्न्ति स्थल व कारण : 2014 में बारिश के दौरान राजधानी के पश्चिम व मध्य क्षेत्र के 42 जलजमाव वाले स्थलों को निगम ने चिह्न्ति किया था. दीघा दलित टोली व अल्पना सिनेमा के पीछे के इलाके में जलजमाव का कारण नीची जगहों में बसना और नाला नहीं रहना बताया गया था. इसी तरह से दीघा उत्तरी एक्स टीटीआइ (कारण- नाले का पानी दीघा पोखर में जाता था,जो निजी जमीन के कारण बंद हो गया), राजीव नगर रोड नंबर 23 (कारण-नाला अधूरा था, आरइओ से इसकी कनेक्टिविटी नहीं थी),दीघा अखाड़ा रोड, यदुवंशी नगर (कारण -नाला नहीं था), दीघा पोस्ट ऑफिस रोड (नाला का निर्माण लेबल देख कर नहीं किया गया था),आशियाना नगर रोड एवं एनटीपीसी कॉलोनी (रोड टूटे होने के कारण गड्ढों में पानी का जमना), लालू नगर (निचले स्तर पर कॉलोनी का बसना), शक्तिपुरम (नाला क्षतिग्रस्त होना), बिड़ला कॉलोनी (नीची जमीन एवं निकासी नहीं होना), सबजपुरा (लगभग पांच फुट नीची जमीन एवं खाली जमीन), खलीलपुरा, मिल्लत कॉलोनी सेक्टर-3 (जमीन नीची व निकासी की व्यवस्था नहीं), बकरी मार्केट (जमीन नीचा रहने व रोड पर जलजमाव),आशियाना दीघा रोड, एजी कॉलोनी जानेवाले मोड़ पर फ्रेंड्स कॉलोनी मोड़ (कारण-तीन तरफ से सड़क की सतह नीचा होना), शेखपुरा ब्रह्ना स्थानी रोड में सत्यम नर्सिग होम से सी नारायण सीटी अपार्टमेंट तक (कारण- सड़क पर निर्माण सामग्री गिरे होने व नाला ध्वस्त होना), राजीव नगर रोड नं-16 (नाला नहीं), राजीव नगर रोड नंबर-नौ (नाला नहीं), राजीव नगर रोड नंबर-25 (नाला नहीं), राजीव नगर रोड नंबर 14 (नाला नहीं), पटेल नगर रोड नंबर पांच (नाला नहीं), गोखुल पथ अशोक यादव के घर के पास (कारण-एक फुट नीचा रहने व साइड नाला क्षतिग्रस्त ), इंद्रपुरी रोड (पाइप दबने के कारण), कौशल नगर स्थित मुरगी फार्म (कारण-गड्ढा होना), पुलिस कॉलोनी ए-बी-सी-डी सेक्टर (बाइपास लाइन का जाम होना), साकेत विहार, हुलास विहार, आनंद विहार व वालमीचक ( कॉलोनी निचले स्थल पर बसे होने के कारण), गर्दनीबाग गली में जल जमाव (कॉलोनी नीचे स्थल पर होने के कारण), वशिष्ठ कॉलोनी, कल्याणी कल्याणी कॉलोनी, मित्र मंडल कॉलोनी व किसान कॉलोनी (नाला निर्माण नहीं), पंचवटी कॉलोनी व गंगा विहार कॉलोनी में जल जमाव (नाला निर्माण नहीं) के कारणों को चिह्न्ति किया गया था. शनिचरा पुल के पास पुल धंसने और पटना जंकशन स्थित मंदर के समीप नाला से कनेक्शन नहीं होने के कारण जल जमाव हो रहा है.
इन वार्ड में आंशिक जलजमाव
यह देख गया कि राजधानी के 13 वार्डो में जलजमाव नहीं होता है. यदि होता भी है तो अस्थायी. वार्ड संख्या चार,आठ,19,20,21, 21-ए, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 37 शामिल हैं.
प्रमुख स्थलों पर अधिकतम जलजमाव
दीघा दलित टोली,अल्पना सिनेमा के पीछे- 2.4 फुट
दीघा उत्तरी एक्स टीटीआइ – 1.5 फुट
राजीव नगर – 2.6 फुट
दीघा अखाड़ा रोड, यदुवंशी नगर- दो फुट
दीघा पोस्ट ऑफिस रोड- 1.8 फुट
आशियाना नगर रोड,एनटीपीसी कॉलोनी रोड- दो फुट
लालू नगर – 1.7 फुट
शक्तिपुरम – दो फुट
बिड़ला कॉलोनी- 2.2 फुट
सबजपुरा – 2.8 फुट
बकरी मार्केट – एक फुट
आशियाना-दीघा रोड- दो फुट
राजीव नगर रोड नंबर- 2.2 फुट
कौशल नगर – दो फुट
पुलिस कॉलोनी- 1.8 फुट
गर्दनीबाग गली में – डेढ़ फुट
चित्रगुप्त कॉलोनी- 2.6 फुट
सरिस्ताबाद पूर्वी टोली देवी स्थान- 1.8 फुट
शिवाजी पथ राजपूताना – दो फुट
जक्कनपुर,मछलीगली – दो फुट
एग्जिबिशन रोड – दो फुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें