18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सीट के लिए जदयू ने झोंकी ताकत

संवाददाता, पटना बिहार विधान परिषद् चुनाव में पटना जिला स्थानीय निकाय सीट के लिए जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट से जदयू प्रत्याशी विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह को जिताने के लिए रविवार को पार्टी ऑफिस में जदयू पटना महानगर की बैठक हुई. बैठक में वाल्मीकि सिंह को जिताने के लिए रणनीति […]

संवाददाता, पटना बिहार विधान परिषद् चुनाव में पटना जिला स्थानीय निकाय सीट के लिए जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट से जदयू प्रत्याशी विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह को जिताने के लिए रविवार को पार्टी ऑफिस में जदयू पटना महानगर की बैठक हुई. बैठक में वाल्मीकि सिंह को जिताने के लिए रणनीति बनी. बैठक में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि वाल्मीकि सिंह लगातार दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जून-जुलाई में फिर चुनाव होना है. पार्टी से साथियों को अभी से ही इसमें लग जाने की जरूरत है. साथ ही प्रखंड स्तर पर प्रभारी भी बनाना चाहिए जो संगठन के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क कर सके. बैठक में अजय सिंह को संपतचक, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को फुलवारी शरीफ, अरुण कुमार को दानापुर, प्रमोद कुशवाहा को पटना सदर पूर्वी और अवधेश कुमार को पटना सदर पश्चिम का प्रभारी बनाया गया है. सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित करें, जिसमें मतदाता शामिल हों. बैठक की अध्यक्षता पटना जदयू महानगर के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद अंसारी ने किया. बैठक में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, प्रदेश महासचिव डा. नवीन कुमार आर्य, महमूद कुरैशी, प्रमोद गुप्ता, बालेश्वर प्रसाद, अंजनी पटेल, गजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, अनंत अरोड़ा, मो. रफी अहमद, हुलेश मांझी, कमल नोपानी, विंदेश्वरी सिंह समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें