25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान राम हैं अमित शाह : फडणवीस

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना भगवान राम से की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा हनुमान है. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हमें जीत इसलिए मिली कि केंद्रीय नेताओं से ताकत मिल रही थी. फडणवीस ने कहा, जैसा कि आपको पता है कि हनुमान में […]

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना भगवान राम से की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा हनुमान है. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हमें जीत इसलिए मिली कि केंद्रीय नेताओं से ताकत मिल रही थी. फडणवीस ने कहा, जैसा कि आपको पता है कि हनुमान में खुद की ताकत का अनुमान नहीं था. भगवान श्रीराम ने उनकी ताकत का अंदाजा उन्हें करवाया. भगवान ने कहा कि तुम वह व्यक्ति हो जो सूर्य की ओर अग्रसर हो सकते हो. सूर्य भी आपसे डर सकता है. आप लंका दहन कर सकते हो. विस्तृत पेज 12 फडणवीस ने कहा, उसी प्रकार अमति शाह ने हमें बताया कि आप मे वो करने की ताकत है। आपमे सामर्थ्य है। आप चुनाव जीत सकते हो। इसके बाद हम ताकत से कुदे और जिस राज्य मे 1990 के बाद किसी को 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिली थीं उस राज्य मे न सिर्फ हमे 100 से अधिक सीटें मिलीं बल्कि अपने दम पर सरकार भी बनाई।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें