18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका से ऐंठे पैसे, दिया झांसा

प्यार में धोखा. समस्तीपुर की छात्र को घर से बुलाया, बस में बिठा भेज दिया पटना पटना : कम उम्र में प्यार व घर से पैसे लेकर लड़कियों के प्रेमी के साथ भागने और फिर प्रेमी द्वारा ठुकराने की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. पुलिस के पास लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा […]

प्यार में धोखा. समस्तीपुर की छात्र को घर से बुलाया, बस में बिठा भेज दिया पटना
पटना : कम उम्र में प्यार व घर से पैसे लेकर लड़कियों के प्रेमी के साथ भागने और फिर प्रेमी द्वारा ठुकराने की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. पुलिस के पास लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को बुद्धा कॉलोनी थाने में पहुंचा. गुरुवार को अपने प्रेमी के साथ भागी समस्तीपुर के मुफस्सिल क्षेत्र की दसवीं कक्षा की किशोरी बोरिंग केनाल रोड में शुक्रवार की सुबह भटकते हुए मिली. वह रो रही थी. उसका संयोग अच्छा था कि समस्तीपुर में क्लास आठवीं में उसके साथ पढ़नेवाला छात्र अभिषेक उसे मिल गया.
किशोरी ने उसे कुछ काम दिलाने और कमरा दिलाने का आग्रह किया, तो उक्त छात्र समझ गया कि कुछ गड़बड़ है. उसने उसे बुद्धा कॉलोनी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जब उससे पूछा, तो मामले का खुलासा हुआ.
बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने परिजनों को सौंपा : पटना आने केबाद वह रात भर मीठापुर बस स्टैंड के इर्द-गिर्द भटकती रही और किसी तरह बोरिंग केनाल रोड पहुंच गयी. गरमी में अनजान शहर में भटकते रहने से उसकी हिम्मत जवाब देने लगी. इसी बीच उसे समस्तीपुर में आठवीं कक्षा में साथ पढ़नेवाला अभिषेक मिल गया. अभिषेक पटना में ही रह कर पढ़ाई कर रहा है और बोरिंग केनाल रोड में एक छात्रवास में रहता है. अभिषेक को देख कर वह पहचान गयी.
उसने पहले कुछ नहीं बताया और केवल एक ही बात कह रही थी कि अब उसे घर नहीं जाना है. वह उसे एक कमरा दिलवा दे और कहीं नौकरी पर रखवा दे. इसके बाद अभिषेक ने अपने साथियों की मदद से उसे बुद्धा कॉलोनी पुलिस के हवाले किया. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने बताया कि उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
चार हजार रुपये लेकर निकली थी घर से
बताया जा रहा है कि लड़की समस्तीपुर के ही अपने एक सहपाठी मित्र के साथ प्रेम-प्रसंग में फंस कर अपने घर से चार हजार रुपये लेकर भाग गयी थी. वह मित्र उसे अपने घर लेकर पहुंचा, तो उसके परिजन भयभीत हो गये.
दोनों अलग-अलग संप्रदाय के थे. इस पर लड़के के परिजनों ने किशोरी को छोड़ने का निर्देश दिया. इसके बाद लड़के ने किशोरी से चार हजार रुपये ले लिया और झांसा देकर उसे समस्तीपुर बस स्टैंड पर छोड़ दिया. छात्र घर जाना नहीं चाह रही थी, क्योंकि उसे परिजनों का भय था. इसके बाद उस मित्र ने बस का भाड़ा दे दिया और वह वहां से पटना चली आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें